देश में सभी लोग है जो ATM का इस्तेमाल करते है और साथ ही उससे जितनी बारी भी पैसा निकाल लेते है। लेकिन हाल ही में एक खबर सामने आयी है जहां बताया जा रहा है कि SBI से अगर आप 4 बार से ज्यादा पैसे निकालते है तो 173 रुपये चार्ज देना पड सकता है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि SBI ATM से 4 बार से ज्यादा बार निकाला पैसा, तो 173 रुपये चार्ज देना होगा। लेकिन आपकी जानकारी और इस खबर को गलत ठहराते हुए हम बताना चाहते है कि यह खबर पूरी तरह से फेक है क्योकि SBI ने ऐसा कोई नियम जारी नहीं किया है।
दावा: बचत खाते मे वर्ष मे 40 ट्रांजेक्शन से अधिक होने पर जमा राशि से प्रति ट्रांजेक्शन ₹57.5 की कटौती की जाएगी और एटीएम से 4 बार से अधिक पैसा निकालने पर कुल ₹173 काटे जायेंगे#PIBFactCheck
▶️ये दावे #फर्जी हैं
▶️@TheOfficialSBI ने ट्रांजेक्शन के नियमों में बदलाव नहीं किया है https://t.co/s3b8VwEhv5 pic.twitter.com/JGSaFavzJv
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 18, 2022
हालाँकि, सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि बचत खाते मे वर्ष मे 40 ट्रांजेक्शन से अधिक होने पर जमा राशि से प्रति ट्रांजेक्शन 57.5 रुपये की कटौती की जाएगी और ATM से 4 बार से अधिक पैसा निकालने पर कुल 173 रुपये काटे जायेंगे। ऐसे में इस दावे को पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने झूठा करार दिया है और फैक्ट चेक में सामने आया है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्रांजैक्शन संबंधी नियम में कोई बदलाव नहीं किया।
क्या बोलता है RBI?
इन सब चीज़ो को देखते हुए और लोग इस चीज़ से गुमराह न होये तो इसीलिए PIB फैक्ट चेक ने इन दावों को फर्जी बताया है क्योकि ATM को लेकर ऐसा कोई नियम कभी सामने नहीं आया है। RBI की वेबसाइट के मुताबिक, आप अपने बैंक के ATM से हर महीने 5 मुफ्त ट्रांजेक्शन कर सकते हैं जिसके बाद अधिकतम 21 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन या कोई टैक्स होने पर वो अलग से देना होगा।
ये भी पढ़े: ट्रैफिक पुलिस ने जारी किये नए नियम, अब फोटो से नहीं वीडियो से कटेगा चालान