बिज़नेस

क्या आपका PAN CARD खो गया है ? घबराये नहीं 10 मिनट में घर बैठे बनाये

पैन कार्ड का आज के समय में बहुत महत्व हो गया है। देश में आधार कार्ड और पैन कार्ड से आप कोई भी सरकारी काम आसानी से करवा सकते है।

पैन कार्ड का आज के समय में बहुत महत्व हो गया है। देश में आधार कार्ड और पैन कार्ड से आप कोई भी सरकारी काम आसानी से करवा सकते है। पैन कार्ड बैंक में खता खुलवाने में आयकर रिटर्न्स और वित्तीय संस्थान जैसे कामो में आपकी पूरी मदद करेगा।

पैन कार्ड को अब आप अपने पास इ -पैन कार्ड कि मदद से फ़ोन में हमेशा अपने पास रख सकते है जिससे की आपको उसका इस्तेमाल कही भी कभी भी करना पढ़ जाए। अगर आपका पैन कार्ड लापता हो जाता है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है, अब पैनकार्ड को आप दुसरे तरीको से भी ऑनलाइन बनवा सकते है।

एक तरीका है की आपको दो पेज का फॉर्म भरके देना होगा लेकिन वो बहुत लम्बी प्रक्रिया है, उसका सबसे आसान और दूसरा उपाय है कि आप मात्र 10 मिनट में घर बैठे अपना ई – पैन डाउनलोड कर सकते है। बस आपको आधार के जरिये ई -केवाईसी करनी होगी और उसके लिए सिर्फ आपके 8.26 रूपये का भुगतान करना होगा ।

इसकी प्रक्रिया बहुत आसान है –

  1. https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html पहले इस वेबसाइट को खोले।
  2. उसके बाद डाउनलोड ई – पैन पर क्लीक करके अपना नंबर उसमे सब्मिट करे।
  3. आगे फिर आधार नंबर और जन्मतिथि सबमिट करके शर्तो पे क्लिक करे।
  4. आपके फ़ोन में आए ओटीपी को वेरीफाई करे।
  5. उसके बाद आप इस प्रक्रिया का भुगतान करे।
  6. और आखिर में अपना ई – पैन डाउनलोड कर संतुष्ट हो जाए।

Vishalgarh Farms
यह भी पढ़े: Delhi Metro में करते हैं यात्रा? तो जान लीजिए यह खास बात

 

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button