
क्या आप भी घर में कैश रखते हैं? अगर रखते हैं तो ये खबर आपके लिए है. हम भारतीय घर में रखे पैसे को सबसे ज्यादा सुरक्षित मानते है. वहीं लोगों ये सोचते हैं कि घर में पैसा होगा तो परेशानी के समय में ये काम आएगा या ऐसी और भी वजह जिनके चलते लोग घर में कैश रखना पसंद करते हैं. लेकिन कभी आपने सोचा है कि आप घर में कितना कैश रख सकते हैं? क्या घर में नगदी रखने की भी कोई सीमा होती है?
आपको बता दें कि घर में नगदी रखने की कोई सीमा नही होती है, आप कितनी भी नगद राशि अपने घर में रख सकते हैं. लेकिन बात करें इनकम टैक्स (Income Tax) के नियम की तो क्या आप जानते हैं आप घर में कितना कैश रख सकते हैं? वैसे इनकम टैक्स के नियम के अनुसार आप घर में कितना भी कैश रख सकते हैं लेकिन यदि कभी उसे जांच एजेंसी पकड़ लेती है तो आपको उस इनकम का सोर्स बताना होगा.
अगर आपने उस पैसे को वैध तरीके से कमाया है और उसके लिए आपके पास पूरे डॉक्यूमेंट्स हैं या आपने इनकम टैक्स रिटर्न भरा है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं. लेकिन अगर परिस्थिति उलट हुई यानि कि अगर आप उस कमाई का सोर्स नही बता पाए तो आपके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.
जानें कब और कितना लगता है जुर्माना
जानकारी के अनुसार यदि आप घर में रखे पैसे का हिसाब नही दे पाए तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है. अगर इनकम टैक्स का छापा आपके घर पर पड़ता है और आप कमाई का कोई वैध सोर्स नही बता पाते हैं तो आपके ऊपर भारी जुर्माना लगया जा सकता है. आपके पास जितना कैश बरामद हुआ है उसपर आपको 137% तक टैक्स देना पड़ सकता है. अब आप 137 % देखकर चौंक गए होंगे, इसका अर्थ आसान भाषा में यह है कि जितना पैसा आपके घर से बरामद हुआ है वो तो आपके हाथ से जाएगा ही इसके साथ ही आपको 37% और कैश भरना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान, नवरात्रि से पहले लोगों की बल्ले-बल्ले!