
अक्सर वाहन चालक जल्द बाजी में अपने वाहन के दस्तावेज़ घर भूल जाते है। जिसके बाद अगर ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा तो भारी चालान देना पड़ता है। लेकिन अब ऐसे लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल अगर आप कभी भी अपने वाहन के दस्तावेज भूल जाते है तो डरने की जरूरत नहीं है। आपको केवल एक नंबर पर Whatsapp करना होगा और आपके डाक्यूमेंट्स आपको कुछ ही मिंटो में मिल जाएंगे। बता दें कि भारत सरकार ने व्हाट्सएप पर यूजर्स के लिए डिजी लॉकर सुविधा जोड़ दी है। जिसके तहत आपको +91 9013151515 नंबर पर Hi मैसेज करना होगा।
इस मैसेज के बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे- COWIN सर्विस और डिजिलॉकर सर्विस। जैसे ही आप डिजिलॉकर सर्विस चुनते है, आपको एक OTP मिलेगा। OTP वेरीफाई करने के बाद वो आपको बताएगा कि आपके डिजिलॉकर में कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स उपलब्ध है। जिसके बाद Whatsapp पर ही आपको आपके ज़रूरी काग़ज़ मिल जाएंगे।
इन दस्तावेज़ को कर सकते है आसानी से डाउनलोड
- इंश्योरेंस पॉलिसी डॉक्यूमेंट
- 12वीं कक्षा मार्कशीट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- 10वीं कक्षा मार्कशीट
- टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी
- RC
- CBSE 10th पासिंग सर्टिफिकेट
ये भी पढ़े: भीषण गर्मी के बीच, दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए जारी करें निर्देश