
आपने बहुत बार देखा होगा कि सड़को में बीच रास्ते में बहुत गलत तरीके से बहुत से वाहन खड़े रहते है जिसकी वजह से पीछे जाम लगना शुरू हो जाता है और लोग परेशान हो जातें है। ऐसे में अब केंद्रीय मंत्री नया प्लान लाये है जिसके चलते ये ट्रैफिक में बहुत सुधार आ जायेगा। जानिए पूरी खबर
बता दें कि जाम से छुटकारा पाने के लिए नया ऐलान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया गया है जिसके चलते अब सड़को पर लोग गलत तरीके से पार्क होने वाले व्हीकल और उनसे लगने वाले जाम से छुटकारा पा सकते है। इसका प्लान ये है कि जब भी सड़क पर गलत तरीके से पार्क किए गए व्हीकल खड़ा नज़र आएगा तभी उसकी तस्वीर खींचके भेजनी है।
जिसके बाद तस्वीर खींचने वाले को 500 रुपये का इनाम दिया जाएगा। उनके इस ऐलान को सुनकर कार, बाइक और अन्य व्हीकल ड्राइव करने वाले चौंक गए और ये कानून सरकार द्वारा जल्द लाने पर विचार कर रही है। नितिन गडकरी ने बताया कि ये नियम को सुनने के बाद आश्चर्य जता रहे हैं। लेकिन इसके लागू होने के बाद शहरों में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी।
साथ ही बोले कि गलत तरीके से व्हीकल पार्क करने वाले से इस गलती पर 1,000 रुपये जुर्माना लिया जाएगा। यदि यह नियम लागू होता है तो इससे जाम के साथ हादसों में भी कमी आने की संभावना है। इसी के साथ अगर कोई भी गलत वाहन खड़े होने कि तस्वीर भेजेगा उस तस्वीर भेजने वाले को 500 रुपये दिए जाएंगे।
ये भी पढ़े: गाड़ियों में मात्र इतनी होनी चाहिए काले शीशे की विजिबिलिटी, नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना
Vehicle ki pic kaha k8s no. Pr bhejenge
500/- rs kese milenge paytm pr ya cash