
देश के बहुत से प्रमुख शहरों में वाहन चलाने वाले सावधान हो जाएं क्योकि अगर आपकी कार या बाइक में अभी तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) नहीं लगी है तो आपका बहुत जल्द मोटा चालान कट सकता है और ये सीधा चालान 10 हजार रुपये तक का हो सकता है। इतना ही नहीं साथ ही नौबत आने पर आपका वाहन भी सीज किया जा सकता है। वही ध्यान देने वाली बात है कि यह कार्रवाई 16 फरवरी 2023 से यानि शुरू हो चुकी है।
बता दें कि इस नंबर प्लेट को अब तकरीबन सभी वाहनों में लगाना अनिवार्य हो चूका हाउ और इस नंबर प्लेट में आपके रजिस्ट्रेशन नंबर के अलावा 7 अंकों का यूनिक लेजर कोड भी स्थित होता है जिसे आसानी से हटाया या मिटाया नहीं जा सकेगा।
ऐसे में ये हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की अवधि 15 फरवरी को समाप्त हो गई है और ऐसे में नोएडा, लखनऊ और गाजियाबाद के ट्रैफिक पुलिस, इस महीने कि 16 तारीख से ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू करने जा रही है जिनमें यह नंबर प्लेट नहीं लगी होगी। साथ ही अब जो भी गुरुवार से बिना HSRP वाले वाहनों को चलाएगा उस पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगेगा।
हालाँकि, नोएडा के DCP (ट्रैफिक) द्वारा बताया गया कि यातायात विभाग निर्देश का पूरा पालन करेगा और जो भी 16 फरवरी के बाद बिना HSRP वाले वाहन लेकर घूमेगा उस पर 5,000 रुपये का सख्त जुमार्ना लगाया जाएगा।
ऐसे में सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (ARTO-Administration) सियाराम वर्मा द्वारा भी बताया गया कि गौतमबुद्ध नगर में लगभग 7 लाख कारें पंजीकृत हुई हैं और उन्होंने कहा कि लगभग 80% पंजीकृत कारों में ये एचएसआरपी वाली नंबर प्लेट लगवा ली गई है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण