देशबिज़नेस

जुलाई महीने में GST से केंद्र सरकार ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

केंद्र सरकार की जुलाई महीने में GST से बंपर कमाई हुई है। आपकों बता दे कि, मोदी सरकार की GST के जरिए 1,48,995 करोड़ रूपये की रिकोर्ड कमाई हुई।

केंद्र सरकार की जुलाई महीने में GST (Goods and Services Tax) से बंपर कमाई हुई है। आपकों बता दे कि, मोदी सरकार की GST के जरिए 1,48,995 करोड़ रूपये की रिकोर्ड कमाई हुई।

ऐसें में ये महीना पांचवा महीना था जब सरकार की GST से 1.40 लाख करोड़ से ज्यादा की कमाई हुई। जानकारी के अनुसार, 2021 में जुलाई में मोदी सरकार ने GST से 1,16,393 करोड़ की कमाई की थी।

इसी को लेकर पिछले साल के जुलाई महीने की तुलना में सरकार को इस बार 28 फिसदी से ज्यादा का रेवेन्यू GST के माध्यम से मिला।

जुलाई से पहले जून 2022 में GST के जरिए 1,44,616 करोड़, मई के महीने में 1,40,88 करोड़, अप्रैल में 1.68 लाख करोड़, मार्च में 1.42 लाख करोड़ रूपये की कमाई हुई थी। 

ऐसें में अगर जुलाई महीने के GST का कुल आकड़ा देखा जाए तो, CGST (Central Goods and Services Tax) 25,751 करोड़ रूपये है। SGST (State Goods and Services Tax) 32,807 करोड़ रूपये है।

IGST (Integrated Goods and Services Tax) 79,518 करोड़ रूपये और उपकर 10,920 करोड़ रूपये है। इसी को लेकर वित्त मंत्रालय का ये कहना है कि इस कलेक्शन का कारण पूर्व काउंसिल द्वारा उठाए गए कदम है।    

Hair Crown

ये भी पढ़े: RBI का बड़ा फैसला! इन बैंको से निकाल पाएंगे सिर्फ 10,000 रुपये

Aanchal Mittal

आँचल तेज़ तर्रार न्यूज़ में रिपोर्टर व कंटेंट राइटर है। इन्होने दिल्ली के सोशल व प्रमुख घटनाओ पर जाकर रिपोर्टिंग की है व अपनी कवरेज में शामिल किया है। आम आदमी की समस्याओ को इन्होने अपने सवालो द्वारा पूछताछ करके चैनल तक पहुँचाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button