
केंद्र सरकार की जुलाई महीने में GST (Goods and Services Tax) से बंपर कमाई हुई है। आपकों बता दे कि, मोदी सरकार की GST के जरिए 1,48,995 करोड़ रूपये की रिकोर्ड कमाई हुई।
ऐसें में ये महीना पांचवा महीना था जब सरकार की GST से 1.40 लाख करोड़ से ज्यादा की कमाई हुई। जानकारी के अनुसार, 2021 में जुलाई में मोदी सरकार ने GST से 1,16,393 करोड़ की कमाई की थी।
इसी को लेकर पिछले साल के जुलाई महीने की तुलना में सरकार को इस बार 28 फिसदी से ज्यादा का रेवेन्यू GST के माध्यम से मिला।
जुलाई से पहले जून 2022 में GST के जरिए 1,44,616 करोड़, मई के महीने में 1,40,88 करोड़, अप्रैल में 1.68 लाख करोड़, मार्च में 1.42 लाख करोड़ रूपये की कमाई हुई थी।
ऐसें में अगर जुलाई महीने के GST का कुल आकड़ा देखा जाए तो, CGST (Central Goods and Services Tax) 25,751 करोड़ रूपये है। SGST (State Goods and Services Tax) 32,807 करोड़ रूपये है।
IGST (Integrated Goods and Services Tax) 79,518 करोड़ रूपये और उपकर 10,920 करोड़ रूपये है। इसी को लेकर वित्त मंत्रालय का ये कहना है कि इस कलेक्शन का कारण पूर्व काउंसिल द्वारा उठाए गए कदम है।
ये भी पढ़े: RBI का बड़ा फैसला! इन बैंको से निकाल पाएंगे सिर्फ 10,000 रुपये