बिज़नेस

Indian Railways: वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर

वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है और अगर आप भी माता के दर्शन के लिए जाते रहते है तो रेलवे की तरफ से एक खास सुविधा शुरू की गई है

वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है और अगर आप भी माता के दर्शन के लिए जाते रहते है तो रेलवे की तरफ से एक खास सुविधा शुरू की गई है आपको बता दें कि इसमें आपको रहने-खाने की सुविधा के लिए अलग से कोई भी खर्चा नहीं करना होगा।

आज हम आपको रेलवे के एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताने जा रहे है जिसके जरिये आप काफी किम खर्च में वैष्णो देवी की यात्रा कर सकते है रेलवे ने बताया कि अब आप सिर्फ 3 हजार रुपए में रहने, खाने-पिने और दर्शन की सुविधा का लाभ उठा सकते है इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी (IRCTC) आपको सारी सुविधा दे रहा है बता दें कि IRCTC आपको आम टूर से काफी कम पेसो में सुविधा दे रहा है

जानकारी के मुताबिक अगर आप सिंगल रूम लेना चाहते हो तो आपको 5330 रुपए खर्च करने होंगे और अगर आप डबल शेयरिंग रूम लेते है तो आपको 3240 रुपए खर्च करने होंगे। इसके अलावा ट्रिपल रूम शेयरिंग वाले पैकेज की कीमत 2845 रुपए है इसके अलावा 5 से 11 से बच्चों के लिए प्रति बेड 1835 रुपए चुकाने होंगे।

आपकी ट्रैन टिकट रहने और खाने तक इन सबका इंतज़ाम IRCTC करेगी और आपको क्रांति ट्रेन का नॉन एसी स्लीपर क्लास का टिकट दिया जायेगा। इसके अलावा आपको दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रात को 8:30 तक पहुंचना होगा। इसके अगले दिन आप वैष्णो देवी पहुंचेगे। आपको बता दें कि आप वहां आईआरसीटीसी के गेस्ट हाउस में भी रह सकते है और आपको खाने-पिने की सारी व्यवस्था आपको मिल जाएगी। फिर आपको लौटने वक़्त शेयरिंग गाड़ी दी जाएगी।

और अगर आप सरकारी कर्मचारी है तो आप अपनी कम्पनी में सभी बिल जमा करके और अपना सारा पैसा वापस करके लीव ट्रेवल कॉम्पन्सेशन (LTC) से लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Accherishtey

ये भी पढ़े: धूल- मिट्टी से बिगड़े चेहरे से है परेशान, तुरंत अपनाएं ये स्किन केयर टिप्स

Jagjeet Singh

जगजीत सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे हैं। इन्होंने टेक्निकल, विश्व और एजुकेशन से सम्बंधित लेखो को अपने लेखन में प्रकाशित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button