Budget 2022: जानिए इस साल बजट में आम जनता के लिए क्या हो सकता है खास

Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी से अपना चौथा बजट पेश करने की तैयारी में है। इस बजट 2022 को पेश होने में काफी कम दिन बचे है। अब इसमें यह देखने वाली बात है

Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी से अपना चौथा बजट पेश करने की तैयारी में है। इस बजट 2022 को पेश होने में काफी कम दिन बचे है। अब इसमें यह देखने वाली बात है कि इस बार बजट में क्या घोषणा होने की संभावना है।

हर आम आदमी यही सोच रहा है कि इस बार निर्मला सीतारमण इस बार के बजट में क्या कुछ खास लेकर आ सकती है। बता दें कि पिछले साल 2021 में विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए और देश की आम जनता के जीवन को आसान बनाने के लिए कई योजनाए और नीतियों की शुरवात की गई थी।

इस बार के बजट में आशा की जा रही है कि इस बार क्या कुछ अलग हो सकता है। इसके अलावा आर्थिक सुधार को गति देने के लिए घोषणाएं की जाएँगी। जानकारी के मुताबिक निर्मला सीतारमण देश में Entrepreneurship को बढ़ावा देने का निर्णेय ले सकती है।

सरकार ने पिछले बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ी रहत की घोषणा की थी और नए नियम के अनुसार 75 वर्ष से अधिक उम्र के करदाता, पेंशन और जमा से आय वाले करदाता आयकर रिटर्न से छूट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: DDMA ने जारी किए नए आदेश, निजी दफ्तरों में होगा वर्क फ्रॉम होम

Exit mobile version