देशबिज़नेस

जानें क्यों विदेशी बैंक छोड़ रहे हैं भारत

विदेशी बैंकों को भारतीय बाजार की हिस्सेदारी में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बता दें कि 2005 में 6.55 प्रतिशत अग्रिमों का उनका हिस्सा 2020 में लगातार घटकर 4.15 प्रतिशत रह गया था

विदेशी बैंकों को भारतीय बाजार की हिस्सेदारी में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बता दें कि 2005 में 6.55 प्रतिशत अग्रिमों का उनका हिस्सा 2020 में लगातार घटकर 4.15 प्रतिशत रह गया था। बार्कलेज, ड्यूश बैंक, एचएसबीसी, मॉर्गन स्टेनली, बैंक ऑफ अमेरिका-मेरिल लिंच, आरबीएस, यूबीएस और स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने या तो अपने कारोबार बंद कर दिए हैं या उनमें कटौती कर दी है। और भारत में संचालन। यह विभिन्न कारकों के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।

  •  इनमें से कई बैंकों ने प्रमुख बाजारों पर ध्यान केंद्रित करते हुए 2008 में वैश्विक वित्तीय संकट के बाद अपने कारोबार को फिर से तैयार किया था। उनमें से अधिकांश के लिए भारत प्रमुख बाजार नहीं है।
  • भारत में उच्च पूंजी आवश्यकताएं
  •  भारत में उच्च नियामक लागत प्राथमिकता वाले क्षेत्र को उधार देने के मानदंड और जन धन खाते जैसी नीतियां नीचे की रेखा को चोट पहुंचाती हैं।

सख्त नियाम होने के कारण परिचालन को बढ़ाने में असमर्थता

  • कम विकसित बाजार
  • कड़ी प्रतिस्पर्धा

Vishalgarh Farms

यह भी पढ़े: 12 घंटे में दूसरी बार बड़े दिल्ली में सीएनजी के रेट, 2.50 हुई मेहेंगी

Jagjeet Singh

जगजीत सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे हैं। इन्होंने टेक्निकल, विश्व और एजुकेशन से सम्बंधित लेखो को अपने लेखन में प्रकाशित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button