
LPG Price Hike: महंगाई के बीच सिलेंडर के बढ़ते दामों की वजह से जनता पर दोहरी मार पड़ सकती है। अप्रैल से खाना बनाना और भी महंगा हो सकता है।
वैश्विक स्तर पर गैस की किल्लत होने की वजह से अगले महीने सीएनजी (CNG), पीएनजी (PNG) और बिजली की कीमतें बढ़ जाएंगी।
दुनियाभर में गैस की भारी किल्लत हो गई है और अप्रैल से इसका असर भारत पर भी दिखने लगेगा जिससे यहां भी गैस की कीमतें दोगुनी हो सकती हैं।
यूक्रेन संकट के कारण विश्व को गैस की आपूर्ति होने में मुश्किल हो सकती है। वैश्विक अर्थव्यवस्था कोरोना महामारी के प्रकोप से बाहर जरूर निकल रही है लेकिन दुनियाभर में ऊर्जा की बढ़ती मांग की वजह से इसकी आपूर्ति में कमी आ सकती है। यही वजह है कि गैस की कीमतों में बढ़ोतरी होगी।
ये भी पढ़े: Delhi Metro: नहीं करना होगा भीड़ का सामना, डिस्प्ले बोर्ड से पता चलेगा कोच में कितनी सीटें खाली