आज कल घर सजाने में लाइट्स दूसरे प्रोडक्ट्स से अधिक काम आती हैं. घर चाहे पुराना ही हो, पर लाइट्स उसे एक नया रूप दे देती हैं. ऐसी ही कुछ लाइट्स है, जो आप बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं, जिसको आप किसी भी USB पोर्ट में लगाकर चला सकते हैं. ना तो सिर्फ ये लाइट्स घर सजाने में प्रयोग होती है, बल्कि आप इन्हें इमरजेंसी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह लाइट्स के लिए आपको बिजली की जरूरत नहीं होती है. अगर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर इस प्रकार के कुछ प्रोडक्ट्स ढूंढ रहे है तो हमारे हाथ Mini LED Bulb लगे हैं.
ये बल्ब USB पोर्ट के साथ मिलते हैं, जिन्हें आप वॉशरूम, किचन या बेडरूम में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन मिनी एलईडी बल्ब का दाम और दूसरी खास डिटेल्स.
कितने रुपये है कीमत?
इन Mini LED Bulbs की कीमत सिर्फ 33 रुपये से शुरू हैं. ये प्रोडक्ट किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको आसानी से मिल सकते है. इन एलईडी लाइट्स के हर वेरिएंट की कीमत अलग-अलग हैं. इनका इस्तेमाल आप नाइट लैम्प जैसे भी कर सकते हैं. Mini LED Bulbs को इस्तेमाल करने के लिए आपको 5V के USB डिवाइस की जरूरत होगी.
कहां कर सकते हैं यूज:
आप इन्हें पावर बैंक, मोबाइल चार्जर, कम्प्यूटर तथा लैपटॉप किसी से भी कनेक्ट करके इस्तेमाल कर सकते हैं. ये लाइट्स बेहद ही छोटी और कॉम्पैक्ट होती हैं. इसलिए इन्हें प्रयोग करना और कैरी करना दोनों ही बहुत आसान होता है.
यह भी पढ़ें: भारत में इन 4 धांसू कारों के आने वाले हैं सीएनजी मॉडल, इस साल होंगी लॉन्च