
इस अप्रैल महीने से पैरासिटामोल समेत 800 जरूरी दवाएं महंगी हो गई है बता दें की जरूरी दवाओं की कीमतों पर नजर रखने वाली संस्था NPPA ने महंगाई की बढ़ती दरों को देखते हुए दवाओं की कीमतों में 10.7% की बढ़ोतरी करने की मंजूरी दी है।
जिन दवाओं के महंगे होने के आसार है उनमे भुखार, दिल की बीमारी, हाई ब्लड प्रेशर, स्किन डिज़ीज़, अनीमिया और कोरोना में इस्तेमाल होने वाली दवाएं भी शामिल है बता दें कि इसमें एंटी बायोटिक और पेनकिलर जैसी दवाएं भी महंगी मिलेंगी।
बढ़ती लागतों को देखते हुए फार्म यानि दवा इंडस्ट्री लगातार कीमतों को बढ़ाने की मांग कर रही है इनका कहना है की दवा बनाने में इस्तेमाल होने वाली चीजे (API) 15 से 130% तक बाद गई है बता दें कि पैरासिटामोल के ही कंपोनेंट्स ही 130% महंगे हुए है। इसके अलावा सिरप और ओरल ड्राप के साथ कई दवाइयों में इस्तेमाल होने वाली गिल्सरीन दाम 263% तक बढ़ चुके है।
ये भी पढ़े: PNB खाताधारकों के लिए जरूरी खबर, बदलने जा रहा है बेहद महत्वपूर्ण नियम