Aadhaar Card को लेकर आया नया अपडेट, UIDAI फ्री में दे रहा ये सहूलियत

आधार कार्ड रखने वालों के लिए खुशखबरी आयी है. आज के समय में आधार सभी के लिए बेहद ही अहम डॉक्युमेंट हो चूका है. आधार कार्ड नंबर

आधार कार्ड रखने वालों के लिए खुशखबरी आयी है. आज के समय में आधार सभी के लिए बेहद ही अहम डॉक्युमेंट हो चूका है. आधार कार्ड नंबर के बिना आप अपने घर से बैंक तक का कोई भी कार्य नहीं कर पाएंगे. अब UIDAI ने आधारकार्ड धारकों को मुफ्त में कई सहूलियत देने का निर्णय लिया है, पर आप ये लाभ केवल 14 जून तक उठा सकते हैं यानी आपके पास सिर्फ एक महीना है. आइए आपको बातए कि UIDAI की और से आपको क्या सहूलियत मुफ्त में मिलेगी.

पहले देने होते थे इतने रुपये

आधार कार्ड को बनाने वाली संस्था ने बताया है कि आधार कार्ड की सारी डिटेल्स को मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं. पहले आपका आधार में खास अपडेट के लिए 50 रुपये देने पड़ेगे, पर अब आपको 50 रुपये भी देने नहीं है.

ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल रही है छूट

UIDAI ने कहा कि आप अब आधारफ्री में अपडेट करवा सकते हैं. UIDAI की और से दी गई फ्री सुविधा का लाभ सिर्फ MyAadhaar Portal से ले सकते हैं. वहीं, यदि आप फिजिकल आधार सेंटर पर जाएं तो उसके लिए आपको 50 रुपये का भुगतान करना होगा. वहां पर आपको किसी भी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी.

कैसे अपडेट करा सकते हैं आधार कार्ड-


यह भी पढ़ें: दिल्ली के Old Age Home में लगी भीषण आग, 2 बुजुर्ग महिलाओं की मौत

Exit mobile version