बिज़नेस

अब दवाइयों के लिए आया बड़ा अपडेट! इन 23 मेडिसिन के बदले Retail Price

अब दवाईयों को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है जहां 23 दवाईयों के खुदरा मूल्य अब तय किए गए हैं और इन दवाओं में अलग बीमारियों की दवाएं भी शामिल हैं

अक्सर देखा जाता है की कभी भी कोई बीमार पड़ता है तो वो बिमारी को ठीक करने के लिए दवाई का सेवन करता है और आज के दौर में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी काफी दिक्कतों का सबसे ज्यादा सामना करना पड़ता है। दवाइयां इसलिए ली जाती है क्योकि दवाओं के जरिए ही लोगों की स्वास्थ्य संबंधी बीमारी जल्दी से दूर हो जाती है।

ऐसे में अब दवाईयों को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है जहां 23 दवाईयों के खुदरा मूल्य (Retail Price) अब तय किए गए हैं और इन दवाओं में अलग-अलग बीमारियों की दवाएं भी शामिल हैं। आजकल लोगों में डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की बीमारी काफी देखने को मिलती रहती है और ऐसे में इन दवाओं के मूल्य में भी बदलाव अब फिरसे हो गए हैं।

बता दें कि राष्ट्रीय दवा मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) द्वारा शुक्रवार को इस बारे में बताया गया कि उसने मधुमेह और हाई ब्लड प्रेशर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं समेत 23 और भी दवाइयों के खुदरा मूल्य तय किये गए हैं। NPPA ने 26 मई, 2023 को प्राधिकरण की 113वीं बैठक में लिए गए अब फैसलों के आधार पर दवा (Rate Control) आदेश, 2013 के तहत ये खुदरा कीमतें तय ही चुकी है।

दवाएं

रिपोर्ट्स के अनुसार एनपीपीए द्वारा Diabetes की दवा ‘Gliclazide ER’ और ‘Metformin Hydrochloride’ की एक गोली की कीमते अब 10.03 रुपये तय की गयी है और इसी तरह टेल्मिसर्टन, सिल्नीडिपाइन और क्लोर्थालिडोन की एक गोली की रिटेल प्राइस 13.17 रुपये हो चुकी है। वही दर्द निवारक दवा ट्रिप्सिन, रुटोसाइड ट्राइहाइड्रेट, ब्रोमेलैन और डाइक्लोफेनाक सोडियम की एक गोली की कीमते अब 20.51 रुपये तय ही चुकी है।

अधिकतम कीमत

हालाँकि, NPPA द्वारा बताया गया कि उसने दवा (rate control) आदेश 2013 (NLEM 2022) के तहत 15 अधिसूचित फॉर्मूलेशन के अधिकतम मूल्य में भी सुधार किया है और इसके अलावा भी दो नोटिफ़िएड फार्मूलेशन की मैक्सिमम कीमत भी अब तय हो चुकी है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button