
क्या आपके पास भी CNG कार है? अगर हा तो आप को भी गैस भरवाने के लिए घंटो लाइन में खड़े रहना पड़ता होगा ऐसे में यह खबर पढ़कर आपको काफी राहत मिलने वाली है बता दें दी मुबई में जल्द ही लोगों को अपने दरवाजे पर CNG मिलेगी।
एनर्जी डिस्ट्रीब्यूशन स्टार्टअप (Energy Distribution startup) ‘दि फ्यूल डिलिवरी’ (The Fuel Delivery) ने महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Limited) के साथ एक लेटर ऑफ इंटरेस्ट (LOI) पर साइन किए हैं, जिसके तहत शहर में मोबाइल सीएनजी स्टेशन (Mobile CNG Station) की स्थापना की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक मोबाइल सीएनजी स्टेशनों की मदद से ग्राहकों को उनके दरवाजे पर ईंधन पहुँचाया जायेगा। आपको बता दें कि यह सर्विस 24 घंटे और हर दिन (24X7) उपलब्ध होगी।
इस सर्विस की वजह से अब ग्राहकों को लम्बी-लम्बी लाइन में खड़े होकर CNG भरवाने का इंतजार नहीं करना होगा। स्टार्टअप की तरफ से कहा गया है कि मुंबई में दो मोबाइल सीएनजी स्टेशन संचालित करने की मंजूरी मिल गई है यह सेवा अगले तीन महीने में शुरू की जाएगी। जिसके बाद धीरे-धीरे सर्विस को शहर के अन्य हिस्सों में भी चालु किया जायेगा।
ये भी पढ़े: दिल्ली में मोमोज खाने से एक व्यक्ति की दुर्लभ तरीके से मौत