अब घर बैठे गाड़ी का चालान ऐसे करवाए माफ, ऑनलाइन करें बुकिंग
दिल्ली में वाहन चालकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल ट्रैफिक पुलिस दिल्ली में लोक अदालत लगाने जा रही है।

दिल्ली में वाहन चालकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल ट्रैफिक पुलिस दिल्ली में लोक अदालत लगाने जा रही है। ऐसे में अगर आपकी गाड़ी का चालान कटा है तो आपके पास उसे माफ करवाने या आसानी से भरने का मौका है। इसके लिए आपको ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। वही एक दिन कोर्ट जाकर अपना चालान सबमिट कराना होगा।
बता दें कि राजधानी में 14 मई को नेशनल लोक अदालत लगने वाली है। यह अदालत सुबह 10 बजे से दोपह 3:30 तक चलेगी। आपके पास अपने चालान से छुटकारा पाने का एक अच्छा मौका है। इसके लिए आपको पहले ऑनलाइन बुकिंग करनी पड़ेगी।
बुकिंग के लिए http://delhitrafficepolice.nic.in/notice/lokadalat इस लिंक पर जाना होगा। 11 मई सुबह 10 बजे से इस साइट पर बुकिंग शुरू हो जाएगी। इस लिंक पर आप अपनी गाड़ी का नंबर डालेंगे तो आपका चालान स्क्रीन पर आ जायेगा। इसके बाद आपको उस नोटिस/चालान का प्रिंटआउट निकाला होगा। जिसके बाद आपको 14 मई को कोर्ट जाना होगा। वही आपके चालान का निपटारा हो जायेगा।
ये भी पढ़े: अब कर सकते है बिना इंटरनेट कनेक्शन के UPI पेमेंट, जानिए कैसे