अब नहीं कटेगा Credit-Debit Card इस्तेमाल करने वालों का टैक्स, मंत्रालय ने दी जानकारी
अब अगर आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिये विदेशों में एक फाइनेंसियल ईयर में 7 लाख रुपये तक खर्च करते हैं तो आपको खर्च पर TCS नहीं देना होगा

देश में बहुत से लोग है जो कार्ड का बहुत इस्तेमाल करते है ऐसे में अगर आप भी डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है जहां सरकार द्वार आज जानकारी देते हुए बताया गया है कि अब अगर आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिये विदेशों में एक Financial Year में 7 लाख रुपये तक खर्च करते हैं तो आपको उसके खर्च पर TCS अब नहीं देना होगा।
बता दें की विभिन्न तबकों की आलोचनाओं के बीच इस बारे में वित्त मंत्रालय द्वारा एक बयान में बताया गया कि इस कदम का उद्देश्य रिजर्व बैंक की लिबरलीज़ेड रेमिटेंस स्कीम (LRS) और टीसीएस (TCS) के संबंध में प्रक्रिया संबंधी अस्पष्टता को दूर करना है। ऐसे में मंत्रालय ने इसी सप्ताह की शुरूआत में अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड के जरिये होने वाले खर्च को LRS के दायरे में लाने का निर्णय लिया था।
इतने लाख रुपये तक की मिली छूट
वही इसके रिजल्ट में उस पर 20 प्रतिशत TCS लगाया गया था और इसको लेकर एक्सपर्ट्स और संबंधित पक्षों ने तीखी प्रतिक्रिया जतायी थी। जिसमे मंत्रालय द्वारा कहा है कि प्रक्रिया संबंधी अस्पष्टता दूर करने के मकसद से यह निर्णय लिया गया है कि अब अंतरराष्ट्रीय डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिये विदेशों में एक वित्त वर्ष में लोग 7 लाख रुपये तक के खर्च को उदारीकृत धन प्रेषण योजना से बाहर रखा जाएगा और इतना ही नहीं उस पर अब से TCS भी नहीं कटेगा।
विदेशों में पढ़ाई और इलाज पर भी नहीं कटेगा TCS
फिलहाल अभी की बात करे तो विदेशों में इलाज और पढ़ाई पर होने वाले सात लाख रुपये तक के खर्च पर अब TCS नहीं कटता और ऐसे खर्च पर TCS 5% की दर से कटता है लेकिन मंत्रालय द्वारा कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधित भुगतान के लिये टीसीएस से जुड़ी मौजूदा सुविधा जारी रहने वाली है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण