अब ये लोग कर सकेंगे मुफ्त में तेजस ट्रेनों में यात्रा, नहीं लेना होगा कोई टिकट

ट्रैन में केंद्रीय कर्मचारी अब या तो मुफ्त या थोड़ी रियायत में सफर कर सकते है और यह छूट उनके आधिकारिक दौरों पर लागू होगी

ट्रैन में सफर करने वाले केंद्रीय कर्मचारी के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है जहां अब राजधानी और शताब्दी ट्रेनों के बाद अब केंद्रीय कर्मचारी तेजस ट्रेनों से मुफ्त या रियायती दर पर यात्रा कर सकेंगे। जानिए पूरी खबर

बता दें कि ट्रैन में केंद्रीय कर्मचारी अब या तो मुफ्त या थोड़ी रियायत में सफर कर सकते है और यह छूट उनके आधिकारिक दौरों पर लागू होगी। साथ ही ये सूचना केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने सोमवार को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। आपको बता दें के तेजस-राजधानी एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली एक सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन है। इसके कोच अपग्रेड किए गए हैं और इन ट्रेनों में कई तरह की सुविधाएं होती है।

रिपोर्ट्स में बताया गया कि तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों में आधिकारिक दौरे के लिए यात्रा के मामले पर विभाग द्वारा विचार किया गया जिसमे केंद्र सरकार के कर्मचारियों को तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों से यात्रा करने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया। साथ ही टूर के लिए इन ट्रेनों में उन्हें रियायत देने का फैसला किया है जिसमे कर्मचारी इस का लाभ केवल ऑफिशियल ट्रिप, ट्रेनिंग, ट्रांसफर या फिर रिटायरमेंट जर्नी के लिए ही उठा सकेंगे। लेकिन पर्सनल ट्रैवल के लिए उन्हें ये ऑफर उनको नहीं मिलेगा।

ऐसे में नोटिस में साफ़ बताया गया है कि ये सुविधा उन्ही अधिकारियों को मिलेगी जो विभाग के OM के पैरा 2A (ii) के अनुसार ही तय होगा और कर्मचारियों के सैलरी के आधार पर उन्हें ये सुविधा मिलेगी।


ये भी पढ़े: दिल्ली में चाहिए फ्री बिजली तो ऐसे करे अप्लाई, वरना भरना होगा पूरा बिल

Exit mobile version