बिज़नेस

अब बिना डेबिट कार्ड के निकाले ATM से कैश! बस करना होगा ये मामूली काम

अब आपको पैसे निकलने के लिए सबसे पहले एटीएम में यूपीआई कैश विथड्रावल के विकल्प का चयन करना होगा

देश में तकरीबन सभी के पास बैंक खाता होता ही है और वहीं बैंक खाते के साथ ही लोगों के पास ATM कार्ड भी होता ही है और एटीएम कार्ड को डेबिट कार्ड के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में डेबिट कार्ड के जरिए लोग एटीएम मशीन के जरिए कैश निकाल सकते हैं। लेकिन अब अगर आप ATM कार्ड भूल जाते है किसी कारण तो आप उसके बिना भी कैश निकाल सकते हैं।

बता दें कि इसके लिए आपके पास अगर UPI है और एटीएम नहीं है तो भी आप ATM मशीन से कैश निकाल सकते हैं। इसकी सुविधा डेबिट कार्ड रहित नकद निकासी बैंक ग्राहकों को अपने कार्ड द्वारा इसका उपयोग किए बिना अपने बैंक के एटीएम से नकदी निकालने की अनुमति दें देती है। वही इस सुविधा की अनुमति देने के लिए बैंक को UPI पर लाइव होना चाहिए और एटीएम को यूपीआई-एटीएम इंटरऑपरेबल कार्ड-लेस कैश निकासी सुविधा भी सक्षम भी होनी चाहिए।

UPI का उपयोग करके ATM से कैश ऐसे निकालें

अब आपको पैसे निकलने के लिए सबसे पहले एटीएम में यूपीआई कैश विथड्रावल के विकल्प का चयन करना होगा। उसका बाद ग्राहक को वह राशि दर्ज दर्ज करनी होगी जिसे वह निकालना चाहता है और ये राशि आपके बैंक खाते में मौजूद होनी जरूरी है।

क्यूआर कोड को स्कैन करें

इतना करने के बाद अगले चरण में ATM स्क्रीन पर सिंगल-यूज डायनेमिक QR Code दिखाई देगा जरूरी है। अब, आपको अपने मोबाइल पर किसी भी UPI एप्लिकेशन का उपयोग करके क्यूआर कोड को अच्छे से स्कैन करना होगा। साथ ही आपको यूपीआई पिन डालकर लेनदेन को अधिकृत करने की आवश्यकता होगी। एक बार यूपीआई में राशि डेबिट हो जाने के बाद अब आप ATM पर ‘प्रेस हियर फॉर कैश’ को सेलेक्ट करेंगे और आपका पैसे सीधा निकल जायेगा।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button