अब ऐसे उठा सकते है ड्राइविंग लाइसेंस और 58 ऑनलाइन सेवाओं का फायदा

सरकार द्वारा अब आप घर बैठे-बैठे ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर व्हीकल रजिस्ट्रेशन जैसे कई काम के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं

अक्सर देखा जाता है कि लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए RTO ऑफिस कि लंबी लाईनो में खड़े रहते है जिसके बाद भी उनको बहुत समय लग जाता है और काम भी नहीं हो पता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योकि ये सारी चीज़े ऑनलाइन में आ चुकी है जिसके बाद आप चंट मिंटो में ये काम पूरा कर सकते है।

बता दें कि सरकार द्वारा अब आप घर बैठे-बैठे ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर व्हीकल रजिस्ट्रेशन जैसे कई काम के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। जिसमे सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways of India) द्वारा नागरिकों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और कंडक्टर लाइसेंस से लेकर परमिट से जुड़ी करीब 58 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है।

जिसमे पहले केवल 18 सेवाओं का फायदा ले पाते थे अब वही सरकार के इस ऐलान के बाद 58 सेवाओं का फायदा ऑनलाइन उठा सकते है जिसमे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना भी आसान हो जाएगा। बता दें कि ऑनलाइन सेवाओं का फायदा उन लोगों को मिलेगा जिनका आधार वेरिफिकेशन हो चुका है।

हालाँकि, मंत्रालय ने भी बताया है कि आधार वेरिफिकेशन के बेस पर लर्निंग ड्राइविंग, लाइसेंस के लिए आवेदन, ड्राइविंग लाइसेंस का रिन्यूअल और डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े कई काम घर पर बैठे हो जाएंगे। इतना ही नहीं इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट के लिए आवेदन करना, लाइसेंस में एड्रेस अपडेट कराना और व्हीकल ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी आसानी से हो जायेगा।

ऐसे में बहुत से लोगों का ये भी मानना होगा कि जिनके पास आधार कार्ड नहीं है उनका क्या होगा। इसके लिए भी सरकार ने पूरा ख्याल रखा है जिनके पास अब तक आधार कार्ड नहीं है, जिसमे CMVR- 1989 के नियम के अनुसार आधार के अलावा कोई वैकल्पिक डॉक्यूमेंट जमा किया जा सकता है।


ये भी पढ़े: गाड़ियों में मात्र इतनी होनी चाहिए काले शीशे की विजिबिलिटी, नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना

Exit mobile version