अब ऐसे करा सकते है कन्फर्म ट्रेन टिकट कैंसिल, देना होगा इतना चार्ज, नया नियम लागू

अगर रिफंड के नियमों की जानकारी है तो आपका टिकट कैंसिलेशन का चार्ज भी कम कटेगा और आपको कम से कम नुकसान उठाना होगा

अक्सर देखा जाता है की देश में हर रोज लाखों लोग भारतीय रेलवे (Indian Railways) से सफर करते हैं और यह इसलिए है क्योकि ये सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा के लिए हमेशा से लोगों की अव्वल पसंद रहती है। लेकिन कई बार टिकट रिजर्वेशन करा लेने के बाद भी आपको अपनी यात्रा कैंसिल करानी पड़ जाती है।

वही अगर आपको भी अपनी यात्रा कैंसिल करानी पड़े तो आपको कितना रिफंड मिलेगा और साथ ही कितने पैसे कटेंगे? क्या IRCTC पूरा पैसा वापस लौटाता है? जिअसे सवाल सभी के मैं में होते है क्योकि सभी को टिकट रिफंड के नियमों की जानकारी नहीं होती जो की होना बेहद जरूरी है। ऐसे में अगर रिफंड के नियमों की जानकारी है तो आपका टिकट कैंसिलेशन का चार्ज भी कम कटेगा और आपको कम से कम नुकसान उठाना होगा। जानिए पूरी खबर

वेटिंग लिस्ट, RAC टिकट रिफंड

ऐसे में देखा जाये तो टिकट चार्ट पूरा बनने के बाद भी RAC और वेटिंग लिस्ट में होता है और वही आप ट्रेन के शेड्यूल्ड डिपार्चर टाइम से 30 मिनट पहले अपना टिकट कैंसिल कराते हैं तो आपको स्लीपर क्लास में 60 रुपए कैंसिलेशन चार्ज लग्न अनिवार्य है, जबकि AC क्लास में आपको 65 रुपए की कटौती होगी और बाकी के पैसा सीधा रिफंड हो जाएगा।

कन्फर्म टिकट के लिए नियम

वही अगर आपका टिकट कन्फर्म है और अचानक यात्रा कैंसिल होती है तो टिकट कैंसिलेशन को लेकर ज्यादा ध्यान रखना होता है क्योंकि, रेलवे टिकट के नियमों के अनुसार, आपका टिकट अगर कन्फर्म है और ट्रेन के शेड्यूल्ड डिपार्चर टाइम से 4 घंटे से पहले टिकट कैंसिल नहीं करा पाए तो रेलवे की तरफ से किसी भी तरह का रिफंड आपको नहीं दिया जायेगा।

कन्फर्म टिकट के कैंसिलेशन के लिए ये है नियम

कितनी होगी कटौती?

ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate

Exit mobile version