अब आधार कार्ड से कर सकते घर बैठे बैंक से जुड़ा ये काम, ये है आसान स्टेप्स
ज्यादातर जगहों पर अधिकारी वैध आधार कार्ड की मांग ही होती है और तभी आबादी के एक बड़े हिस्से के पास पहले से ही आधार कार्ड है

आज के समय में आधार कार्ड का लोगों के लिए बहुत ज्यादा महत्व है। ऐसे में जब वित्तीय लेनदेन की बात आती है तो आधार कार्ड देश का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है और पैन एक और ऐसा ही दस्तावेज है। देखा जाए तो पैन कार्ड की तुलना में आधार कार्ड का लाभ यह है कि UPI में पते का विवरण भी होता है और यह किसी भी व्यक्ति के लिए एक पूर्ण पहचान टोल के रूप में कार्य करता है जिसका इस्तेमाल KYC के लिए भी किया जाता है।
बता दें कि ज्यादातर जगहों पर अधिकारी वैध आधार कार्ड की मांग ही होती है और तभी आबादी के एक बड़े हिस्से के पास पहले से ही आधार कार्ड है इसलिए जरूरी है कि आप अपने आधार कार्ड को अपडेट जरूर रखें। ऐसे में विशेष रूप से यदि आपने अपना घर बदल लिया है, तो बहुत जरूरी हो जाता है कि आप अपना आधार कार्ड पर घर का एड्रेस जरूर अपडेट करा ले।
बैंक बैलेंस
वहीं दूसरी तरफ देखा जाये तो इस बात की जानकारी काफी कम लोगों को होगी कि लोग अब कार्ड का इस्तेमाल करके अपना बैंक बैलेंस देख कस्ते है। इसके लिए आपको कार्ड पर 12 अंकों की संख्या खाता शेष राशि प्रदान कर सकती है और इससे ज्यादातर वरिष्ठ नागरिकों को बैंकों में लंबी लाइनें काटने में मदद मिल सकती है। इसमें साथ ही खास बात है कि आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी बैंक बैलेंस चेक करने की सेवा का उपयोग क्र सकते है।
ये है स्टेप्स
- सबसे पहले आपको खाते के पंजीकृत मोबाइल नंबर से *99*99*1# डायल करना होगा।
- उसके बाद अपने आधार कार्ड पर 12 अंकों की संख्या दर्ज करे।
- वेरिफिकेशन के लिए फिर से नंबर दर्ज करें।
- जिसके बाद UIDAI आपको उपलब्ध खाते की शेष राशि का एक फ्लैश SMS से भेज देगा।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण