टेकबिज़नेस

अब Hello UPI बोलते ही हो जाएगी आपकी झट से UPI ट्रांजैक्शन

NPCI का यूपीआई में इस नए फीचर को एड करने का बहुत ही मह्त्वपूर्ण उद्देश्य यूजर्स की पहुंच डिजिटल पेमेंट को और भी ज्यादा बढ़ाना है

जैसे कि आपको पता है भारत का यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) न ही केवल देश में बल्कि तमाम दूसरे देशों में भी सीधा डंका बज रहा है और इसकी लोकप्रियता में जिस कदर बढ़ोतरी होती दिखी है, इसे और भी यूजर फ्रेंडली बनाने पर काम लगातार जारी होता दिख रहा है। ऐसे में अब इसमें नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा भी एक नया फीचर ऐड किया गया है, जो बहुत ही शानदार है। जी हां, अब UPI के जरिए ही आप वॉइस मोड पेमेंट (UPI Voice Mode Payment) की एक बेहतरीन सुविधा लायी गयी है यानी अब मोबाइल पर उंगलियां चलाने की जरूरत नहीं, बस आपको सीधा बोलकर ही झटपट पेमेंट कर सकते हैं।

बात दें कि UPI में बोलकर भुगतान करने की नई सर्विस से अब ये पेमेंट की प्रक्रिया और भी ज्यादा आसान हो गई है क्योकि NPCI की इस नई सर्विस हेलो यूपीआई (Hello UPI) को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा ही अब पूरे ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में लॉन्च किया गया है. वही अब इसमें ऐप, फोन कॉल और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) उपकरणों के भी सीधा माध्यम से हिंदी और अंग्रेजी में वॉइस मोड से आप यूपीआई भुगतान (UPI Payment) सीधा किया जा सकता है।

अभी 100 रुपये रखी गई है लिमिट

वही देखा जाए तो NPCI का यूपीआई में इस नए फीचर को एड करने का बहुत ही मह्त्वपूर्ण उद्देश्य यूजर्स की पहुंच डिजिटल पेमेंट को और भी ज्यादा बढ़ाना है। इतना ही नहीं Hello UPI फीचर के जरिए वॉइस मोड में अब आप सीधा पेमेंट करने के लिए फिलहाल, 100 रुपये की लिमिट रखी गई है।

अंग्रेजी और हिंदी में यूज करने का है विकल्प

हालाँकि, नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से अभी तक बस फिलहाल इस सुविधा को अंग्रेजी और हिंदी में लॉन्च किया गया है लेकिन अब इस चीज़ को देखते हुए जल्द ही इसमें अन्य क्षेत्रीय भाषाएं भी जोड़ी जाएंगी जहां NPCI द्वारा कहा गया कि इन Conversational Payments के लिए AI इनेबल्ड ट्रांजेक्शन संपन्न किए जा सकेंगे।

Accherishtey

ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button