अब किसी भी बैंक के ATM से बिना कार्ड के निकाल सकते है कैश
कई बार ऐसा बोता है कि आप ATM से कैश निकालने जाते है। लेकिन फिर वहा जाकर याद आता है कि कार्ड तो लाना ही भूल गए।

कई बार ऐसा बोता है कि आप ATM से कैश निकालने जाते है। लेकिन फिर वहा जाकर याद आता है कि कार्ड तो लाना ही भूल गए। ऐसें में, अब आपकों इस बात को लेकर कोई भी चिंता करने की जरूरत नही है।
दरअसल, बहुत जल्द ऐसी सर्विस शुरू होने जा रही है जिसमें आप बिना किसी ATM कार्ड के आसानी से पैसे निकाल सकेंगे।
आपकों बता दे कि अभी तक ये सर्विस कुछ ही बैंकों के ATM पर मिल रही थी। लेकिन अब ये सर्विस सभी बैंकों के ATM पर काम करेगी।
देश में जिस तरह कैशलेस बढ़ावा देने में UPI ने काबयाबी हासिल की है अभी तक कोई और विक्लप नहीं कर पाया है। अब इस बात को ध्यान में रखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अन्य बैंकों से UPI से जूड़ी ऐसी सर्वीस शुरू करने के लिए कहा है।
जहां बिना किसी कार्ड के ही ATM से पैसा निकाला जा सकेगा। जानकारी के अनुसार, इस सिस्टम ग्राहकों की पहचान UPI से सुनिश्चित की जाएगी।
आपकों बता दे कि यह सर्विस HDFC बैंक और ICICI बैंक में पहले से ही मौजूद है। लेकिन अभी दोनों बैंकों में यह सर्विस सिर्फ उन्हीं के ATM पर चलती है। लेकिन अब RBI अब इस सर्विस को इंटरऑपरेबल बनाना चाहता है। यानी कि अब HDFC बैंक का ग्राहक किसी और बैंक के ATM से भी पैसे निकाल सकता है।
बहराल, RBI गवर्नर के अनुसार इस नई सर्विस से ग्राहकों की सुविधा और बढ़ेगी। साथ ही ATM कार्ड की फ्रॉड घटनाए भी कम होंगी।
ये भी पढ़े: 1500 से भी कम में आने वाला पोर्टेबल फ्रिज का उठा सकते है आप पूरा लाभ