देशबिज़नेस

अब नहीं छूटेगा गहरी नींद में भी आपका स्‍टेशन, रेलवे लाया ये नई सुव‍िधा

भारत में तकरीबन सभी लोग ट्रैन से सफर करते है और इसी तरफ बहुत बार देखा जाता है की ट्रैन में सोने की वजह से बहुत से लोगों का स्टेशन छूट जाता है

भारत में तकरीबन सभी लोग ट्रैन से सफर करते है और इसी तरफ बहुत बार देखा जाता है की ट्रैन में सोने की वजह से बहुत से लोगों का स्टेशन छूट जाता है। ऐसे में अगर आप भी ट्रेन से रात के सफर को पसंद करते हैं तो यह खबर आपके काम की है। जानिए पूरी खबर

बता दें कि रात की जर्नी में अक्‍सर यात्र‍ियों को गहरी नींद आ जाती है और इसी नींद के आने से उनके स्‍टेशन के छूटने का डर बना रहता है। यद‍ि आपके साथ भी कभी ऐसा कभी हुआ है तो अब रेलवे ने नई सुव‍िधा ट्रैन में शुरू कर दी है जिसके शुरू होने के बाद अब कभी भी आपका स्‍टेशन नहीं छूटेगा और यह कदम रेलवे ने यात्री सुव‍िधाओं को ध्‍यान में रखकर उठाया गया है।

20 मिनट पहले जगा द‍िया जाएगा

वैसे देखा जाते तो रेलवे द्वारा यात्र‍ियों की सुव‍िधा को ध्‍यान में रखते हुए स्‍टेशनों पर वाई-फाई, एस्‍केलेटर समेत तमाम सुव‍िधाएं शुरू की हैं। ऐसे में रेलवे की नई सर्व‍िस शुरू होने के बाद रात में यात्री ट्रेन में आराम की नींद ले सकेंगे और नींद के दौरान आपको ज‍िस स्‍टेशन पर उतरना है, उसके छूटने की भी च‍िंता नहीं रहेगी। साथ ही इस सुव‍िधा में आपको स्टेशन आने से 20 मिनट पहले जगा द‍िया जाएगा।

कैसे ले सकते हैं यह सर्व‍िस

हालाँकि, इस नयी सुविधा ‘डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म’ शुरू करने के लिए आपको IRCTC की हेल्पलाइन 139 पर कॉल करना होगा और भाषा का चयन करने के बाद आपको डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए पहले 7 नंबर और फिर 2 नंबर प्रेस करना जरूरी होगा। ऐसे में पूछे जाने पर अपना 10 अंकों का PNR दर्ज करें। उसके बाद इसे कंफर्म करने के लिए 1 डायल करें और ऐसा करने से आपको स्‍टेशन आने से 20 म‍िनट पहले वेकअप अलर्ट म‍िल जायेगा।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button