शुक्रवार को तीन ट्रेनें शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा सुपर फास्ट तथा एक मालगाड़ी आपस में टकरा गयी, जिसे अब भारत के सबसे भयंकर ट्रेन हादसों में से एक है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना में कम से कम 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 1000 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. दुर्घटना के कुछ देर बाद, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे में मृत हुए लोगो के मामले में 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली चोटों वाले लोगों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की एलान किया.
ट्रैवल इंश्योरेंस
हालांकि इस दर्दनाक हादसे ने यात्रा बीमा के महत्व को सामने लाया. इस बात का ध्यान दिया जाना चाहिए कि भारतीय रेलवे IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर ट्रेन टिकट बुक करते वक्त, यात्रियों को सर्फ 35 पैसे में यात्रा बीमा का फायदा उठाने का ऑप्शन देता है. इस सहूलियत के चलते IRCTC अपने यात्रियों को यात्रा के चलते किसी हादसे की वजह से मृत्यु, स्थायी पूर्ण विकलांगता और अस्पताल में भर्ती होने की हालात में 10 लाख रुपये तक का कवर देता है.
इतना मिलता है कवरेज
अगर कोई यात्री की रेल दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उसे 10 लाख रुपये तक की बीमा राशि दी जाएगी. अगर यात्री स्थायी आंशिक विकलांगता से पीड़ित होने पर उसे मुआवजे में 7.5 लाख रुपये देगी. दुर्घटना की वजह से चोट लगने पर 2,00,000 रुपये का भुगतान करता है ।
स्कीम कैसे काम करती है?
IRCTC के मुताबिक, यह योजना सिर्फ उन भारतीय लोगों के लिए है जो केवल एनजीईटी वेबसाइट द्वारा अपना ई-टिकट बुक करते हैं. बाहर के के नागरिक इस योजना के लिए हिस्सा नहीं हैं. यह योजना वैकल्पिक है तथा बुकिंग के वक्त केवल सीएनएफ/आरएसी/आंशिक सीएनएफ टिकट के लिए प्रदान की जाती है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के Old Age Home में लगी भीषण आग, 2 बुजुर्ग महिलाओं की मौत