Offline Digital Payment: RBI का ऐलान, अब बिना इंटरनेट के भी कर सकते है डिजिटल पेमेंट
Offline Digital Payment: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा रिपोर्ट पेश की जिसमे रेपो रेट और सर्विस रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन डिजिटल पेमेंट की दुनिया को बदलने के लिए बड़ा एलान किया गया है।

Offline Digital Payment: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा रिपोर्ट पेश की जिसमे रेपो रेट और सर्विस रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन डिजिटल पेमेंट की दुनिया को बदलने के लिए बड़ा एलान किया गया है।
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास के मुताबिक मौद्रिक नीति की घोषण करते वक़्त उन्होंने कहा कि बहुत जल्द बिना इंटरनेट के डिजिटल पेमेंट की जा सकेगी और ये उन लोगों के लिए भी लाभदायक होगा जो लोग इंटरनेट नेटवर्क की पहुंच से दूर इलाकों में रहते है।
इसके आलावा शक्तिकांत दास ने यह भी कहा कि इसके लिए एक पायलट प्रोजेक्ट भी चलाया गया था. अब रिजर्व बैंक की योजना ऑफलाइन मोड में रिटेल डिजिटल पेमेंट के लिए एक रूपरेखा बनाने की है जिससे इकोनॉमी को कैशलेस बनाने में भी मदद मिलेगी।
इतना ही नहीं (IMPS) की लिमिट को भी बड़ा दिया गया है, IMPS से जहा 2 लाख की पेमेंट की जा सकती थी, लेकिन अब IMPS से 5 लाख तक का ट्रांजैक्सशन किया जा सकेगा। आपको बता दे कि यह लगातार 8वीं बार है जब RBI ने अपने नीतिगत दरों में बदलाव किया है।
ये भी पढ़े: नवरात्रि के दूसरे ही दिन सोने में आया निखार तो चांदी के दामों में आई स्थिरता