आज देशभर में अक्षय तृतीया का दिन मनाया जा रहा है जिसमे की आप लोगों के लिए एक खुशखबरी भी है क्योकि अगर आप एलपीजी (LPG Gas) सिलेंडर खरीदना चाहते है तो आपके लिए आज अच्छा मौका सामने आया है।
बता दें कि अक्षय तृतीया के अवसर पर आपको कंपोजिट गैस सिलेंडर 634 रुपए में खरीदने का मौका मिल रहा है । यह सिलेंडर काफी हल्का होता है इसे ले जाने और उठाने में कोई दिक्कत नहीं होती है और यह सिलेंडर बड़े वाले सिलेंडर से 7 किलो हल्का होता है जो छोटे-मोटे परिवार के लिए जहां पर कम गैस का खर्चा होता है, उसके लिए यह काफी लाभकारी होता है।
जानिए इन शहरों में गैस सिलेंडर के दाम
यह कंपोजिट गैस सिलेंडर मुंबई में 634 रुपए में मिल रहा है। वहीं राजधानी दिल्ली में कंपोजिट सिलेंडर 633.50 रुपए में बेचा जा रहा है, लखनऊ में कंपोजिट गैस सिलेंडर 660 रुपए पर बेचा जा रहा है, जयपुर में इस गैस सिलेंडर के भाव 637 रुपए हैं, पटना में 697 रुपए पर बेचा जा रहा है, चेन्नई में इस गैस सिलेंडर के भाव 645 रुपए पर है, कोलकाता में यह गैस सिलेंडर 652 रुपए पर बेचा जा रहा है।
यह भी पढ़े: दो साल बाद लौटी मस्जिदों-ईदगाहों में खुशियाँ, गले मिलकर दी ईद की बधाई