ट्रेंडिंगदेशबिज़नेस

छोटे हुए सामान के पैकेट, चुपचाप बढ़ रही महंगाई

देश की जनता पर महंगाई की मार चौतरफा पड़ रही है. एक तरफ जहां पेट्रोल-डीज़ल के दाम कम नहीं हो रहे है. वही रोजमर्रा से जुड़े सामान महंगे हो रहे है.

देश की जनता पर महंगाई की मार चौतरफा पड़ रही है. एक तरफ जहां पेट्रोल-डीज़ल के दाम कम नहीं हो रहे है. वही दूसरी तरफ रोजमर्रा से जुड़े सामान महंगे होते जा रहे है. 

बता दें कि तेल के दाम महंगे होने से हर चीज महंगी होती जा रही है. वैसे तो इसे बढ़ाने में एफएमसीजी (FMCG) कंपनियों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. मार्केट में रोजमर्रा के इस्तेमाल से जुड़ी चीजों के दाम चुपचाप बढ़ गए है.

इसमें दूध के दाम से लेकर, बिस्किट, नमकीन, चाय, कॉफी सहित खाने-पीने की कई आइटम पर तेजी देखी जा सकती है. आपको पता भी नही चल रहा और आप मंहगाई की मार भी झेल रहे है वो कैसे चलिए आपको बताते है.

अगर आपने ध्यान  दिया हो तो जो 5 रूपये वाला बिस्किट का पैकेट पहले आप लेकर आते थे उसकी मात्रा लगभग 80 ग्राम होती थी. अब वहीं 5 रूपये वाले बिस्किट के पैकेट की मात्रा आपको लगभग 52 ग्राम मिल रही है.

चिप्स, नमकीन सहित सभी पैकेट वाले सामान का भी यही हाल है. बात करें नूडल्स के पैकेट की तो उसके रेट 4-5 रुपये तक बढ़ा दिए गए, जबकि इसकी मात्रा पहले से काफी कम कर दी गई है. सिर्फ एक से दो महीने में महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है.  

एक चार्ट के जरिए आपको समझाने की कोशिश करते है कि आप के ऊपर कैसे महंगाई की मार दबे पांव पड़ रही है,

ऐसे समझें, कैसे खाने के पैकेट्स में हो रही है कटौती

सामानकीमत मौजूदा वर्तमान मात्रापहले की मात्रा
बिस्किट 5 रुपये52 ग्राम80 ग्राम
चायपत्ती60 रुपये 200 ग्राम250 ग्राम
नमकीन10 रुपये 42 ग्राम 65 ग्राम
मटर10 रुपये 42 ग्राम 65 ग्राम
पीनट्स10 रुपये38 ग्राम55 ग्राम
कॉफी10 रुपये 5.5 ग्राम 7 ग्राम

ये भी पढ़ें: होली पर घर जाने में नहीं होगी दिक्कत, रेलवे चला रहा है ये स्पेशल ट्रेनें, जानें शेड्यूल

Afreen Khan

आफरीन खान तेज़ तर्रार न्यूज़ में बतौर पत्रकार काम कर रही है और इनका मानना है कि पत्रकारिता की एक खासियत है कि वह कभी खामोश नहीं रहती ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button