
देश की राजधानी दिल्ली में नई दिल्ली और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन की लाइन पर अब आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर भी एक्सेस कंट्रोल पार्किंग सिस्टम की शुरुआत की जाएगी। इस पर अफसरों ने विचार करना शुरू किया है। उम्मीद है कि आने वाले महीने में इसका प्रस्ताव पास हो जाएगा।
रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी सभी गाड़ियों के चलते आए दिन लोगों को जाम से झुंझना पड़ता है। इस परेशानी से निपटने के लिए दिल्ली डिविजन के अधिकारियों ने एक्सेस कंट्रोल पार्किंग सिस्टम को शुरू करने की दिशा में एक कदम बढ़ाया है। अधिकारियों के अनुसार, नई दिल्ली के बाद निजामुद्दीन स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल पार्किंग सिस्टम विजयी रहा है। 20 मार्च को इसकी शुरुआत की गई थी। अब तक वहां से एक भी शिकायत नहीं आई है। ऐसे में अब आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर इस सिस्टम को शुरू करने की कवायद शुरू हो गई है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि अगले महीने इसका प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।
ऐसे करेगा काम:
जानकारों के अनुसार, एक गेट पर एंट्री पॉइंट बनेगा, जहां 8 मिनट से अधिक देर तक गाड़ी खड़ी करने पर पार्किंग शुल्क वसूल किया जाएगा। साथ ही, जितना वक्त गाड़ी पार्किंग में रहेगी, उतना ही शुल्क बढ़ता जाएगा। हालांकि, 8 मिनट तक गाड़ी से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
नई दिल्ली का भी होगा टेंडर:
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल पार्किंग सिस्टम का टेंडर अब खत्म जल्द ही खत्म होने वाला है। ऐसे में अप्रैल में इसका टेंडर किया जाएगा। पिछले साल नई दिल्ली का टेंडर पांच करोड़ रुपये में किया गया था।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के Old Age Home में लगी भीषण आग, 2 बुजुर्ग महिलाओं की मौत