
केंद्र सरकार की तरफ से पिछले दिनों एक्साइज ड्यूटी में कटौती की गई थी। जिसके बाद बढ़ती महंगाई से लोगों को थोड़ी राहत मिली। इस अच्छी खबर के बाद एक और अच्छी खबर सामने आ रही है। इस बार गुड न्यूज़ भारत के बहार से आ रही है। अगर सब कुछ सही रहा तो जल्द ही पेट्रोल-डीजल के भाव में और कटौती आ सकती है।
बता दें कि क्रूड ऑइल की कीमत को नीचे लाने के लिए ओपेक प्लस देशों ने एक बड़ा फैसला लिया है। इसके चलते क्रूड आयल 112-118 डॉलर की रेंज में बना हुआ है। पिछले 3-4 महीनों में क्रूड ऑइल की कीमत ने आसमान छू लिया है। इस कारण ओपेक प्लस देशों ने बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए ये फैसला लिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि तेल उत्पादन देशों ने जुलाई-अगस्त में क्रूड ऑइल उत्पादन में बढ़ोतरी लाने का फैसला लिया है। इस बढ़ोतरी से क्रूड ऑइल के दामों में गिरावट आएगी। ओपेक प्लस देशों ने जुलाई-अगस्त में 6.48 लाख बैरल प्रतिदिन उत्पादन करने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़े: दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर लड़की से अश्लील हरकत, पुलिस ने शुरू की जांच