तेल कंपनियों की और से पिछले वर्ष 22 मई 2023 को पेट्रोल-डीजल के बढ़ते हुए दामों से लोगों को काफी राहत दी गई थी. उस वक्त सरकार की तरफ से तेल पर एक्साइज ड्यूटी को कम करने के बाद पेट्रोल पर 8 रुपये तथा डीजल पर 5 रुपय लीटर तक रेट कम हो गया था. इससे पहले पेट्रोल का रेट बढ़कर 100 रुपये के ऊपर चला गया था.
तेल कंपनियों में 29 मई को पेट्रोल-डीजल के रेट एलन किये गए. चार शहरो में आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं देखने को मिला। पर कुछ जगह में इसके दाम में बदलाव हुआ है. ऑयल कंपनियों द्वारा 29 मई को पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी हुए. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में तेल के दाम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं देखा गया.
क्रूड ऑयल के रेट में भी तेजी
दिल्ली एनसीआर के साथ कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में उतार-चढ़ाव आया है। दूसरी तरफ बाहरी बाजार में क्रूड ऑयल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. डब्ल्यूटीआई क्रूड 1 फीसदी की तेजी के साथ 73.39 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
बढ़कर ये हुआ नया रेट
नोएडा में पेट्रोल के दाम में 9 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 96.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल 9 पैसे कि बढ़ोतरी के साथ 89.93 रुपये प्रति लीटर हो गया. गाजियाबाद में पेट्रोल में 18 और डीजल कि कीमत में 17 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली. यहां पेट्रोल 96.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 17 पैसे कि बढ़ोतरी होकर 89.62 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया और लखनऊ में पेट्रोल में 96.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.81 रुपये पहुंच गया.
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल का रेट
दिल्ली – पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62
कोलकाता – पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76
मुंबई – पेट्रोल का दाम 106.31 और डीजल 94.27
चेन्नई – पेट्रोल का रेट 102.63 और डीजल 94.24
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल