ट्रेंडिंगट्रेवलबिज़नेस

रेलवे यात्रियों की हुई बल्ले-बल्ले, स्लीपर टिकट पर करें AC कोच में सफर!

रेलवे ने अपने यात्रियों को एक बड़ी सौगात दी है, चलिए आज आपको बताते हैं कि आप कैसे स्लीपर क्लास में टिकट करा के एसी क्लास में सफर कर सकते हैं.

रेलवे ने अपने यात्रियों को एक बड़ी सौगात दी है, अगर मैं आपसे कहूं कि आप स्लीपर क्लास (Sleeper Class) का टिकट लेकर एसी ट्रेन (AC Coach) में सफर कर सकते हैं तो शायद आपको मेरी बात पर यकीन नही होगा. लेकिन अगर में कहूं कि ये बात सच है, चलिए इस सस्पेंस को खत्म करते हैं. ये बात तो आप जानते ही होंगे कि ट्रेन में हर रोज लाखों लोग सफर करते है, कई लोग जरनल क्लास में तो कई लोग एसी क्लास में अपनी यात्रा करते हैं.

इसके साथ ही आप ये बात भी जानते होंगे कि चाहे आप स्लीपर में सफर करें या फिर एसी में दोनों के लिए आपको रिजर्वेशन कराना होता है. चलिए आज आपको बताते है कि आप कैसे स्लीपर क्लास में टिकट करा के एसी क्लास में सफर कर सकते हैं. वैसे तो रेलवे की तरफ से ऐसे कई नियम बनाए गए है जिसके बारे में लोगों को पता ही नही है. रेलवे के नियम के मुताबिक, यात्रियों को टिकट पर ऑटो अपग्रेडेशन का ऑप्शन दिया जाता है.

जब आप अपना रिजर्वेशन कराते है तो उस वक्त आपको ऑटो अपग्रेड करने का मौका मिलता है. इसके अंतगर्त आप जिस भी क्लास का टिकट बुक कराते है उससे एक क्लास ऊपर आपका टिकट अपग्रेड हो जाता है. अब इसे पढ़ने के बाद कई लोगों को लग रहा होगा कि इसके लिए तो उन्हें अलग से पैसे देने होंगे, आपको बता दें कि आपको इसके लिए एक भी पैसा खर्च नही करना है औऱ न ही इसके लिए आपको कही जाने की जरूरत है आपको बैठे-बैठे ही ये सुविधा मिल सकती है. हालांकि यहां गौर करने वाली बात ये है कि आपको इस सुविधा का फायदा तब मिलेगा जब उस कोच में कोई सीट उपलब्ध होगी.

Accherishtey

ये भी पढ़ें: HDFC बैंक के ग्राहकों को लगा बड़ा झटका

Afreen Khan

आफरीन खान तेज़ तर्रार न्यूज़ में बतौर पत्रकार काम कर रही है और इनका मानना है कि पत्रकारिता की एक खासियत है कि वह कभी खामोश नहीं रहती ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button