देशबिज़नेस

रेलवे यात्रियों की बल्ले – बल्ले! अब आपकी टिकट पर भाई-बहन भी कर सकेंगे सफर

आपको 48 घंटे पहले अपने कोई भी नजदीकी रेलवे स्टेशन के रेलवे काउंटर पर जाकर अपना टिकट दूसरे सदस्य के नाम पर ट्रांसफर करना होगा

भारतीय रेलवे को लंबे सफर के लिए तकरीबन सभी के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है और इसीलिए इसको सबसे किफायती और सुरक्षित माना जाता है जिनमे यात्रा करना बेहद आरामदायक और आसान होता है। लेकिन कई बार ट्रेन में टिकट मिलना भी बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है और बहुत से लोगों के सामने यह समस्या आती है कि टिकट वो पहले बुक करा लेते हैं लेकिन बाद में किसी कारणवश उनको अपनी यात्रा को कैंसिल करना पड़ जाता है।

ऐसे में दूसरी तरफ रेलवे में सफर करने के दौरान कई लोगों को यह जानकारी नहीं शायद ही होगी कि उनके टिकट पर उनके परिवार का कोई भी सदस्य कानूनी तरीके से यात्रा कर सकता है लेकिन बस उसके लिए कुछ जरूरी नियम आपको फॉलो करना जरूरी होगा।

पूरी तरह इस चीज़ को समझे तो अगर आपका टिकट पहले से बुक है और आपको किसी कारणवश यात्रा कैंसिल करनी पड़ रही है तो आपका टिकट वास्ते नहीं होगा क्योकि अब टिकट पर आपके घर का कोई सदस्य भी उसी टिकट से सीधा सफर कर सकता है।

इसके लिए आपको 48 घंटे पहले अपने कोई भी नजदीकी रेलवे स्टेशन के रेलवे काउंटर पर जाकर अपना टिकट दूसरे सदस्य के नाम पर ट्रांसफर करना होगा। वही काउंटर पर आपको जाकर उधर विंडो से एक फॉर्म लेना होगा जिसको भरकर रेलवे को इस बात की सूचना देनी होगी कि आप अपने टिकट पर किसी और सदस्य को यात्रा की अनुमति दे रहे हैं।

इन चीजों को रखना होगा साथ

हालाँकि, इस टिकट ट्रांसफर के प्रोसेस को कराते समय आपको उस शख्स का आधार कार्ड भी साथ लेकर जाना जरूरी होगा जिसके नाम पर आप टिकट ट्रांसफर कि जा रही है और यह आधार कार्ड ID प्रूफ की तरह काम करेगा। वही सब करने के बाद एप्लीकेशन एक्सेप्ट होने के बाद टिकट जिसके नाम पर ट्रांसफर किया गया है, वह व्यक्ति ट्रेन में निश्चित होकर सफर कर सकता है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button