बिज़नेस

आधार कार्ड की कॉपी देने से पहले पढ़ लें ये खास बात

ऐसी गलती बिल्कुल भी ना करें। ऐसा करने से आपके आधार कार्ड से आपकी पहचान कोई भी चुराकर मिजयूज कर सकता है। आधार नहीं तो फिर क्या दे? 

इन दिनों हर जगह आईडी प्रूफ मांगे जाना काफी आम बात है।  फिर अगर आपका एग्जाम हो या फिर अगर आप किसी होटल में ठहरते है तब भी आपका आईडी प्रूफ मांगा ही जाता हैं।

तो सवाल ये है कि आईडी प्रूफ मांगने पर क्या आप भी हर किसी को अपना आधार कार्ड निकाल कर दे देते हैं। अगर आपका जवाब हां है तो देखिए ऐसी गलती बिल्कुल भी ना करें। ऐसा करने से आपके आधार कार्ड से आपकी पहचान कोई भी चुराकर मिजयूज कर सकता है। लेकिन ये पढ़कर आप में से कई लोगों के मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि आधार नहीं तो फिर क्या दे? 

जैसा की आप सभी जानते है कि आधार कार्ड या किसी अन्य पहचान का कोई भी गलत इस्तेमाल कर सकता है तो इस गलती से बचने के लिए आपकों यूज करना है मास्क आधार कार्ड। अब ये मास्क आधार कार्ड क्या है?

आपकों बता दे कि उसमें आधार कार्ड के 12 डिजिट नहीं दिखेंगे बल्कि सिर्फ आखिरी के 4 डिजिट दिखेंगे, जिनकी जरूरत सही में होती है।

मास्क आधार कार्ड 5 मिनट के अदंर ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है, बस आपकों ये आसान स्टेप्स फॉलो करने हैं।

  1. सबसे पहले आपकों uidai.gov.in पर लॉगिन करना हैं।
  2. उसके बाद My Aadhar पर क्लिक करें।
  3. जिसके बाद डाउनलोड आधार का ऑप्शन आएगा।
  4. उसके बाद आपके पास आधार नंबर डालने का ऑप्शन आएगा।
  5. फिर रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर पर अपना OTP डालें।
  6. फिर टू डाउनलोड मास्क आधार कार्ड का ऑप्शन आएगा
  7. उस ऑप्शन पर क्लिक कर अपना  पासवर्ड प्रोटेक्टेड मास्क आधार कार्ड डाउनलोड कीजिए।

बढ़ते स्कैम के चलते मास्क आधार कार्ड जैसा कदम उठाया गया है। जिसे लोगों के साथ स्कैम ना हो, और उनका काम भी आसानी से बन जाए। हम आशा करते है तेज़ तर्रार द्वारा दी गई ये जानकारी आपकों पसंद आई होगी। 

Accherishtey

ये भी पढ़ें: दिल्ली में ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत और चार घायल

Aanchal Mittal

आँचल तेज़ तर्रार न्यूज़ में रिपोर्टर व कंटेंट राइटर है। इन्होने दिल्ली के सोशल व प्रमुख घटनाओ पर जाकर रिपोर्टिंग की है व अपनी कवरेज में शामिल किया है। आम आदमी की समस्याओ को इन्होने अपने सवालो द्वारा पूछताछ करके चैनल तक पहुँचाया है।

Related Articles

Back to top button