तेल के भाव में हुई कटौती! आम जनता को मिलेगी बड़ी राहत, देखें पूरी लिस्ट
देश में इस महंगाई के दौर में अब फिर से आम जनता को बड़ी राहत मिली है जहां एक बार फिर से तेल की कीमतों में कमी आई है।

देश में इस महंगाई के दौर में अब फिर से आम जनता को बड़ी राहत मिली है जहां एक बार फिर से तेल की कीमतों में कमी आई है। देखा जाए तो विदेशी बाजारों में इसके लिए गिरावट के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को ही खाद्य तेल तिलहन (Oilseeds) कीमतों में बहुत गिरावट का रुख रहा है।
ऐसे में गिरावट के कारण सरसों, कच्चा पामतेल (सीपीओ), मूंगफली, सोयाबीन तेल तिलहन एवं पामोलीन तेल तथा बिनौला तेल की कीमतें हानि दर्शाती बंद हुई। साथ ही बाजार के सूत्रों द्वारा भी बताया गया कि मलेशिया एक्सचेंज देर रात को मंदा रहा था और शिकागो एक्सचेंज भी कल शाम को तेज रहने के बाद रात 1.3% टूट गया था।
रिपोर्ट्स द्वारा इस बार ब्राजील और अमेरिका में सोयाबीन की भारी बिजाई बेहतर मात्रा में देखी गयी है और इसके उत्पादन के आने के बाद तेल तिलहन कीमतों पर दवाब लंबे समय तक बने रहने की संभावना हो सकती है और तेल मिलों की हालत और खराब भी हो सकती है। जिसके चलते अब सोयाबीन दाना और सोयाबीन डीआयल्ड केक (डीओसी) के दाम टूट गये थे।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे –
- मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (Gujrat) – 16,250 रुपये प्रति क्विंटल।
- पामोलिन एक्स- कांडला- 8,880 रुपये प्रति क्विंटल।
- Soybean दाना – 5,150-5,225 रुपये प्रति क्विंटल।
- मूंगफली रिफाइंड तेल 2,430-2,695 रुपये प्रति टिन।
- सरसों तेल दादरी- 9,540 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन लूज- 4,925-5,005 रुपये प्रति क्विंटल।
- Soybean Mill डिलिवरी इंदौर- 9,640 रुपये प्रति Quintal।
- मूंगफली – 6,500-6,560 रुपये प्रति क्विंटल।
- मक्का खल (सरिस्का)- 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।
- सरसों पक्की घानी- 1,620-1,700 रुपये प्रति टिन।
- Soybean तेल मिल डिलिवरी (Delhi)- 9,850 रुपये प्रति क्विंटल।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण