
देश में तकरीबन सभी लोग है जो ट्रैन से सफर करते है और कम समय और पैसे में अपने स्थानों में पहुंच जाते है। लेकिन अब रेलवे द्वारा बुजुर लोगों के लिए नई योजना सोची जा रहा है जहां अब बुजुर्गों के लिए टिकट बुकिंग पर काफी प्रतिशत छूट मिलेगी। जानिए पूरी खबर
बता दें कि ट्रैन कि टिकट बुक करते समय पहले सीनियर के लिए छूट मिलता थी लेकिन ये सुविधा सरकार ने बंद कर दि थी। ये सुविधा कोविड महामारी यानी मार्च 2020 से पहले रेलवे की तरफ से शरू थी जहां 58 वर्ष या इससे ज्यादा उम्र वाली महिलाओं को किराये में 50 प्रतिशत की और 60 वर्ष या इससे ज्यादा की उम्र वाले पुरुषों को 40 प्रतिशत की छूट दी जाती थी।
साथ ही यह छूट इनको रेलवे कि कोई सी भी क्लास में सफर करने पर मिलती थी लेकिन कोरोना के बाद रेलगाड़ियों का आवागमन फिर से चालू होने के बाद यह सुविधा खत्म कर दी गई और उसके बाद रेलवे के इस फैसले से काफी लोगों ने आलोचना भी की। मगर अब रिपोर्ट्स द्वारा बताया जा रहा है कि ये सुविधा फिर से चालू होने जा रही है जिससे सीनियर सिटीजन को इसकी सुविधा मिलेगी।
रेलवे लाएगा और योजना
रेलवे ऐसे ही बहुत सी नई योजनाए लोगों के लिए बनाता रहता है। इसी के चलते अब एक ‘प्रीमियम तत्काल’ योजना शुरू करने कि सोची जा रही है जिसमे हाई रेवेनुए पाने में मदद मिलेगी।
रिपोर्ट्स द्वारा अभी यह योजना करीब 80 ट्रेनों में लागू है और प्रीमियम तत्काल योजना रेलवे द्वारा शुरू किया गया एक कोटा है जिसका काम है कि किराया मूल्य निर्धारण के साथ रिज़र्व करता है। इस कोटे से यात्रियों की सुविधा के लिए है जो थोड़ा अतिरिक्त खर्च करने को तैयार हैं उनके लिए योजना बनाई जाती है।
ये भी पढ़े: दिल्ली के बाज़ारों में नहीं मिलेगा जाम, इन वाहनों पर लगाई परिवहन विभाग ने रोक