पतंजलि फूड्स के शेयर में आया उछाल, मार्केट कैप बढ़कर हुआ इतना
पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods ) के शेयर्स में काफी उछाल देखने को मिला है आपको बता दें की सोमवार को शेयर 868 रुपए पर खुला और कुछ ही देर के बाद यह 949 पर पहुँच गया

पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods ) के शेयर्स में काफी उछाल देखने को मिला है आपको बता दें की सोमवार को शेयर 868 रुपए पर खुला और कुछ ही देर के बाद यह 949 पर पहुँच गया। जानकारी के मुताबिक पंतजलि फूड्स में खरीदारी लौटते ही इसमें 10 फीसदी तेजी देखने को मिली। पिछले कुछ दिनों में पंतजलि फूड्स के शेयर में लगातार गिरावट से लोगों में काफी निराशा देखने को मिली। बता दें कि 24 जनवरी 2023 को शेयर 1215 रुपये पर कारोबार कर रहा था जिसके बाद इसमें 865 रुपए की गिरावट आई।
लेकिन अब इसमें तेजी लौटती नजर आ रही है सोमवार के दिन एनएसई और बीएसई में 4 लाख तक के पंतजलि फूड्स शेयर्स की ट्रेडिंग सामने आई थी और इसका मार्केट कैप भी बढ़कर 34,025 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जानकरी के मुताबिक सोमवार को कम्पनी का शेयर 880 रुपए पर खुले और 948 तक पहुंचा इसके अलावा शुक्रवार को बंद हुए शेयर ₹906.80 से 3.55% बढ़कर ₹939 पर चल रहा था।
जानकारी के अनुसार पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने 25 जनवरी को समाप्त तिमाही के लिए शुद्ध लाभ में 15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 269.19 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की पिछले साल की 6280.46 करोड़ की तुलना में 26 प्रतिशत बढ़कर 7926.64 करोड़ रुपए हो गया दिसंबर 2022 की आय की घोषणा के बाद कम्पनी का शेयर 25 प्रतिशत निचे है जानकारी के अनुसार बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद ने रुचि सोया का नाम बदलकर पंतजलि फूड्स कर दिया था। इसने अपने एफएमसीजी कारोबार का खाद तेल कम्पनी में विलय कर दिया था जिसके बाद सोया एनएसई के शेयर 8 प्रतिशत बढ़ गए थे।
ये भी पढ़े: आपके पास भी है 10 रुपये का मोर वाला नोट तो एक झटके में बन सकते है अमीर