UPI Payment का झटका! 1 अप्रैल से UPI द्वारा लेन-देन होगा महंगा, देना होगा PPI शुल्क
मोबाइल के इस दौर में अधिकतर लोग छोटी से बड़ी चीजों को खरीदने के लिए ऑनलाइन पेमेंट मोड का ही प्रयोग करते हैं. हालांकि Google pay,

मोबाइल के इस दौर में अधिकतर लोग छोटी से बड़ी चीजों को खरीदने के लिए ऑनलाइन पेमेंट मोड का ही प्रयोग करते हैं. हालांकि Google pay, Phone pay और Paytm जैसे डिजिटल मोड से अब 2,000 से ज्यादा का पेमेंट करने पर आपकी थोड़ी जेब ढीली करनी पडे़गी.
कितनी होगी इंटरचेंज फीस:
रिपोर्ट के अनुसार, NPCI के सर्कुलर में 2,000 से ज्यादा की ट्रांजेक्शन करने पर ही यह इंटरचेंज फीस का भुगतान किया जाएगा. बता दें, इसमें 2,000 रुपये से ज्यादा की राशि पर 1.1 फीसदी फीस देनी होगा. गौरतलब है, एनपीसीआई ने अलग-अलग जगह के लिए अलग-अलग इंटरचेंज फीस रखी है. यह चार्ज सिर्फ व्यापारियों को पेमेंट करने वाले यूजर्स को देना पड़ेगा.
साथ ही प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स के UPI पेमेंट पर अब 1.1% की इंटरचेंज भुगतान करना होगा. बता दें, कि PPI में वॉलेट और कार्ड द्वारा ट्रांजैक्शन में आता है. वैसे तो इंटरचेंज फीस कार्ड भुगतान के साथ जुड़ा होता है और इसको लेनदेन को स्वीकार करने और लागत को पूरा करने के लिए लगाया जाता है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ने अपने सर्कुलर में बताया है कि लगभग 30 सितंबर 2023 या फिर उससे पहले इसकी समीक्षा भी होगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के Old Age Home में लगी भीषण आग, 2 बुजुर्ग महिलाओं की मौत