
देश में वंदे भारत ट्रैन कि लहर चल रही है और इसी को देखते हुए अपने यात्रियों के लिए सफर को रेलवे और आरामदायक बनाने जा रहा है जहां अगले साल की शुरुआत से ही अब दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में दो स्लीपर कोच लगाए जाने वाले है जिससे मुसाफिर लेटकर भी यात्रा कर सकें। दरअसल, दोनों स्टेशनों के बीच ही पूरे 758 Km की दूरी तय करने में करीब 8 घंटे लग जाते हैं।
चूंकि देखा गया है कि अभी इस ट्रेन में केवल चेयरकार है, ऐसे में यात्री भी ज्यादा थक जाते हैं और इस वजह से ही यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए यह व्यवस्था अब उनके लिए की जा रही है। ऐसे में चेन्नई स्थित रेल कोच फैक्ट्री ICF में इन सभी कोचों को डिजाइन किया गया है और यह लग्जरी कोच हैं, जिन्हें होटल के रूम जैसा बनाया गया है।
साथ ही यात्रियों की सहूलियत को लेकर रेलवे द्वारा सर्वे कराया था। जिसमे यह बात सामने आई कि दिल्ली से कानपुर तक तो कई प्रीमियम चेयरकार ट्रेनें चलती हैं। मसलन रिवर्स शताब्दी, स्वर्ण शताब्दी और तेजस एक्सप्रेस चेयरकार ही हैं। ये ट्रेनें लखनऊ तक ही जा पाती हैं।
जबकि बात करे वंदे भारत एक्सप्रेस कि तो ये दिल्ली वाया कानपुर से प्रयागराज होते हुए वाराणसी जाती है। साथ ही यह दूरी 758 किमी है और ऐसे में कानपुर तक यात्रियों को चेयरकार की जरूरत नहीं है, क्योंकि वंदे भारत सुबह 6 बजे चलकर 10:08 बजे पहुंचा देती है। लेकिन वाराणसी यह ट्रेन दोपहर दो बजे पहुंचती है। ऐसे में यात्री बैठे-बैठे ज्यादा ही थक जाते हैं।
VIP होटल रूम जैसा है नजारा
हालाँकि, देखा जाए तो वंदे भारत एक्सप्रेस के स्लीपर कोच को होटल के रूम जैसा बनाया जाने वाला है। लग्जरी कोच में गद्देदार सीटें और चढ़ने उतरने के लिए छोटी सीढ़ियां और काफी जगह भी उसमे दी जाने वाली है। जिनमे AC सेकेंड की तरह ऊपर-नीचे दो ही स्लीपर सीटें होंगी।
इतना ही नहीं रीडिंग लैंप, चार्जिंग प्वाइंट, हर सीट पर AC की विंडो जैसी बुनियादी सुविधाएं भी इसमें हाईटेक तरीके से दी जाने वाली हैं। जिनमे आपको हर कोच में तीन टॉयलेट होंगे और पेंट्रीकार की व्यवस्था भी दिखती नज़र आएगी। वंदे भारत एक्सप्रेस के स्लीपर कोच अभी तैयार हो रहे हैं और गले साल की शुरुआत में ही इन्ही स्लीपर कोच के साथ वंदे भारत चलने लगेगी जिससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिल सकती है।
ये भी पढ़े: मेट्रो यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब लाइन चेंज करने के लिए नहीं चलना पड़ेगा अधिक