रेलवे से जुड़े कुछ ऐसे अमेजिंग फैक्ट, जिन्हे जानकर चकरा जाएगा दिमाग!
पूरे देश में फैली हुई भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन के तौर पर भी जाना जाता है बता दें कि भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल है

पूरे देश में फैली हुई भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन के तौर पर भी जाना जाता है बता दें कि भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल है जहाँ रेलवे का नेटवर्क बहुत बड़ा है जैसा की आपको पता है कि हर दिन लाखों की संख्या में यात्री रेलवे का लाभ उठाते है और अगर देश के किसी भी कोने में जाना हो तो रेलवे के जरिये काफी आसानी से पहुँच सकते है।
लेकिन आज हम रेलवे से जुडी कुछ ऐसी बातें आपको बताने जा रहे है जो की बहुत कम लोगों को पता होंगी। जैंसा की आपने कई बार देखा होगा की रेलवे ट्रैक की थोड़ी दुरी पर बॉक्स लगाए जाते है और जब भी ट्रैन उस बॉक्स के आगे से गुजरती है तो उस ट्रैन की सारी जानकारी उस बॉक्स में दर्ज हो जाती है ट्रैन की स्पीड और डायरेक्शन का पता चल जाता है।
क्या अपने कभी यह सोचा है की ट्रैन एक पटरी पर चलते-चलते कैसे दूसरी पर पहुँच जाती है? आपको बता दें कि जिस जगह ट्रैन पटरी चेंज करती है इन दोनों सिरों को टेक्नीकली स्विच नाम दिया गया है इसमें आपको बता दें कि लेफ्ट स्विच और राइट स्विच होता है जिस ट्रैन पटरी चेंज करती है।
जानकारी के मुताबिक ट्रैन की पटरियां तब बिछाई जाती है जब उनके बिच में एक निश्चित दुरी होती है लेकिन आपको जानकर यह हैरानी की पूरी दुनियां में 60 फीसदी रेलवे पटरियों की दुरी 4 फीट 8.5 इंच ही होती है भारत में इसी को फॉलो किया जाता है इसके अलावा आपको बता दें कि पटरी के एक टुकड़े की लम्बाई 13 मीटर होती है और रेल की एक मीटर पटरी 50 से 60 किलो के आसपास होती है।
यह भी पढ़ें: सराय रोहिल्ला में आभूषण कारोबारी से 65 लाख की लूट, जाँच में जुटी पुलिस