बिज़नेस

शुरू करे अपना बिजनेस, ये है स्टार्टअप आइडिया, कमाएं महीने में 1,20,000 रूपए

जिस तरह हमारे देश की हालत है यहाँ बेरोजगारी चरम पर है और नौकरियाँ कम है। वहीं आज की यंग जेनरेशन जहाँ नौकरियां करने से कतरा रही है

जिस तरह हमारे देश की हालत है यहाँ बेरोजगारी चरम पर है और नौकरियाँ कम है। वहीं आज की यंग जेनरेशन जहाँ नौकरियां करने से कतरा रही है और अपने स्टार्टअपस शुरू करने पर ज्यादा जोर दे रही है।

अपना बिजनेस शुरू करने के पूरे जोश में है। आइये जानते है इसी तरह का एक बिजनेस आईडिया जिसमें आप महीने में 4,000 -5000 रूपए तक कमा सकते हैं।

ये है कॉर्न फ्लेक्स का बिजनेस। इस बिजनेस की ख़ास बात ये है की आप इसे छोटे या बड़े स्तर पर शुरू कर सकते है। इसका प्लांन्ट लगाने के लिए आपको चाहिए एक जमीन। कुछ आवश्यक मशीने, बिजली, मक्का के रूप में कच्चा माल और मक्का को स्टोर करने के लिए एक अच्छी खासी जगह।

कुछ आंकड़ों के अनुसार ,एक किलो कॉर्न फलेक्स की लागत लगभग 30 रूपए आती है जिसे बड़ी आसानी से आप 70 से 75 रूपए तक बेच सकते हैं।

यदि आप एक दिन में 100 किलो कॉर्न फ्लेक्स बेचते हैं तो आपका मुनाफा तक़रीबन 4000 -5000 होगा। वहीं महीने की बात करे तो आप 1,20,000 तक कमा सकते हैं। इस बिजनेस के लिए आप सरकारी मदद भी ले सकते है। जिसमें आप ऋण पर रूपया लेकर भी यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

radhey krishna auto

ये भी पढ़े: इन 4 राशि के लोगो को आता है छोटी बातों पर गुस्सा, क्या आपका नाम भी है इनमें शामिल?

Jagjeet Singh

जगजीत सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे हैं। इन्होंने टेक्निकल, विश्व और एजुकेशन से सम्बंधित लेखो को अपने लेखन में प्रकाशित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button