ATM से पैसे निकालने पर कटेगा इतना चार्ज, RBI ने दी जानकारी
आजकल एटीएम से पैसे निकालने को लेकर कई तरह के नए नियम सामने आ रहे है और अगर आप भी एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते है

आजकल एटीएम से पैसे निकालने को लेकर कई तरह के नए नियम सामने आ रहे है और अगर आप भी एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आपके लिए यह खबर बहुत जरुरी है।आपको बता दें कि एक वायरल हो रही पोस्ट में कहा जा रहा है कि अगर आप एक महीने में एटीएम से 4 से जयादा बार पैसे निकालते है तो आपको एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा।
बता दें कि इस खबर का पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है जिसमे सारी सचाई सामने आई है। भारतीय राजीव बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बैंक हर महीने एटीएम से पांच ट्रांजैक्शन मुफ्त करने की सुविधा प्रदान करता है।
पीआईबी फैक्ट चेक ने अपनी ऑफिशल ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट भी डाली है जिसमे उन्होंने लिखा है कि अगर आप एटीएम से 4 से जायदा बार पैसे निकलते है तो आपको 150 रुपए टैक्स और 23 रुपए सर्विस चार्ज के रूप में देना होगा।
दावा: ATM से 4 से अधिक बार पैसे निकालने पर ₹173 काटे जाएंगे। #PIBFactCheck
▶️यह दावा फर्जी है।
▶️अपने बैंक के ATM से हर माह 5 मुफ्त ट्रैन्ज़ैक्शन किए जा सकते हैं।
▶️इसके बाद अधिकतम ₹21/ट्रांजैक्शन या कोई टैक्स होने पर वह अलग से देना होगा।
🔗https://t.co/nkl0LBZOHN pic.twitter.com/XhwH8trGYf
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 6, 2022
दावा: ATM से 4 से ज्यादा बार पैसे निकालने पर ₹173 काटे जाएंगे।
पीआईबी ने बतया है कि यह दावा फर्जी है और आप अपने बैंक के ATM से हर माह 5 मुफ्त ट्रांजेक्शन किए जा सकते हैं। जिसके बाद अधिकतम ₹21/ट्रांजैक्शन या कोई टैक्स होने पर वो अलग से देना होगा।
इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति कोई और एटीएम का इस्तेमाल करता है तो एक महीने के अंदर मेट्रो सिटीज में तीन फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन मुफ्त हैं. नॉन-मेट्रो शहरों के लिए पांच ट्रांजैक्शन मुफ्त है और ट्रांजैक्शन के बाद 20 रुपये चार्ज वसूला जाएगा।
यह भी पढ़े: अब मिलेगी इन 6105 रेलवे स्टेशनों पर Free Wifi सुविधा, रेल मंत्री ने दी जानकारी