बिज़नेस

Swiss Bank ने भारत को दी Black Money रखने वाले अकाउंट होल्डर्स की सुचना

स्विट्जरलैंड के बैंकों में काला धन रखने वाले लोगों के खिलाफ सरकार को फिर बड़ी सफलता मिली है स्विस बैंकों ने एक बार फिर से भारतीय अकॉउंट होल्डर्स की सूचि जारी की है

स्विट्जरलैंड के बैंकों में काला धन रखने वाले लोगों के खिलाफ सरकार को फिर बड़ी सफलता मिली है सरकार के कहने पर स्विस बैंकों ने एक बार फिर से भारतीय अकॉउंट होल्डर्स की सूचि जारी की है। भारत को मिल चुकी इस प्रकार की यह चौथी लिस्ट है इस लिस्ट में कई ट्रस्टों और कम्पनियों के खाते भी शामिल है।

जानकारी के मुताबिक स्विट्जरलैंड ने भारत सहित 101 देशों को 34 लाख अकॉउंट होल्डर्स की लिस्ट शेयर की है इनमे भारत के भी सैकड़ों लोग शामिल है फेडरल टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन (FTA) के मुताबिक भारत उन गिने चुने देशों में शामिल है जिसे लगातार चौथे साल अकॉउंट होल्डर्स की लिस्ट भेजी गई है FTA ने यह भी कहा कि इसकी जानकारी पिछले महीने ही भेज दी गई थी और अब इस प्रकार की जानकारी सितम्बर 2023 में भेजी जाएगी।

जानकारी के अनुसार स्विस बैंक ने अभी 101 देशों के नाम और अन्य जानकारी का खुलासा नहीं किया है लेकिन बैंक अधिकारीयों का कहना है कि भारत यह सुचना पाने वाले देशों की लिस्ट में शामिल है आपको बता दें कि रूस सहित 27 देशों को उनके अकाउंट होल्डर्स की कोई जानकारी नहीं दी गई है। क्योकि उन देशों से कुछ आकड़े मांगे गए थे लेकिन कई रिमाइंडर के बावजूद उन्होंने वह कागजात नहीं दिए गए, जिसके चलते उन्हें वह डिटेल नहीं दी जा सकी।

जानकारी के मुताबिक भारत को स्विस बैंक ने इस प्रकार की सूचि सितम्बर 2019 में दी थी इसके लिए उसने दूसरे देशों के साथ मिलकर स्विट्जरलैंड सरकार पर दबाव डाला था। जिसके बाद स्विट्जरलैंड सरकार ने हर साल अपने आप अकॉउंट होल्डर्स की सूचि भेजने का समझौता किया। भारत सरकार के मुताबिक स्विस बैंक से इस प्रकार की सुचना मिलने से विदेश में काला धन रखने वालों के बारे में जानकारी मिल जाती है साथ ही यह भी आता चल जाता है कि उन्होंने स्विस बैंक में कितना धन और जेवरात रखे हुए है।

Aadhya technology

ये भी पढ़े: रात में करती हो ऑटो या कैब से सफर? जरूर फॉलो करें ये टिप्स

Jagjeet Singh

जगजीत सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे हैं। इन्होंने टेक्निकल, विश्व और एजुकेशन से सम्बंधित लेखो को अपने लेखन में प्रकाशित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button