
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से हाल ही में रेपो रेट में इज़ाफा किया गया था. जिसके बाद से सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंको ने कर्ज दर में बढ़ोतरी करने की शरूआत कर दी.
इसके साथ ही बैंकों के द्वारा एफडी रेट्स में भी इजाफा किया गया.ऐसे में पब्लिक सेक्टर के इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दे दी है.
2 करोड़ से कम वाली ब्याज दरों में हुआ इजाफा
इंडियन ओवरसीज बैंक ने फिक्सड डिपॉसिट (FD Rates) पर आपको बैंक के द्वारा मिलने वाली ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. नई दरें 13 सितंबर (मंगलवार) से लागू होने जा रही है.
बता दें कि बैंक ने 2 करोड़ रूपये से कम वाली एफडी पर ब्याज की दरें बढ़ाने का ये फैसला लिया है.अगर आप भी अपनी राशि को निवेश करना चाहते है तो ये ऑफर आपके लिए लाभदायक हो सकता है. आइए आपको बताते है इंडियन ओवरसीज बैंक की नई ब्याज दरों के बारे में.
7-29 दिन की FD – 3.25%
30-45 दिन की FD – 3.35%
46-90 दिन की FD – 3.75%
91-120 दिन की FD – 4.10%
121-179 दिन की FD – 4.10%
180-269 दिन की FD – 4.65%
270 दिन से लेकर 1 साल की तक की FD – 4.65%
1-2 साल के बीच की FD – 5.50%
3 साल के लिए की गई एफडी पर 5.60 प्रतिशत का ब्याज
बैंक के द्वारा 444 दिन की खास एफडी भी लॉन्च की गई है. इस खास स्कीम के तहत कस्टमर्स को 444 दिन के लिए 5.65 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है.
वहीं यदि कोई ग्राहक 2 से 3 साल के लिए एफडी कराता है तो उसे 5.60 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा. इसके साथ ही अगर कोई ग्राहक 1000 दिन के लिए एफडी कराता है तो उस पर ग्राहक को 6 प्रतिशत को ब्याज मिलेगा.
इन बैंकों में भी बढ़ाया जा चुका है एफडी पर रेट
जैसा कि हमने आपको शुरूआत में ही बताया है कि आरबीआई के द्वारा जबसे रेपो रेट में इजाफा किया गया है तभी से कई बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है.
फिलहाल, प्राइवेट सैक्टर के एक्सिस बैंक ने भी अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक ने ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. और ये बढ़ोतरी 9 सितंबर से लागू भी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: Apple ने बढ़ा दी सबसे सस्ते 5G फोन की कीमत, जानें डिटेल्स