
यदि आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और सरकार की ‘मुफ्त राशन योजना’ का फायदा उठा रहे है तो यह अपडेट के बारे में पता होना चाहिए। साल 2020 में कोविड के चलते यूपी की योगी सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए फ्री राशन योजना चलाई थी। लेकिन अब सरकार ने इसे बंद करने का फैसला लिया है। राज्य के सभी जिला पूर्ति अधिकारियों ने इस से जुड़ा आदेश दे दिया है।
गेहूं-चावल के लिए करना होगा भुगतान:
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में मिलने वाला फ्री राशन सितंबर तक मिलना था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसे आगे बढ़ाने की बात चल रही है, लेकिन अब यूपी में योगी सरकार की मुफ्त राशन योजना बंद होने के बाद कार्ड धारकों को गेहूं-चावल और बाकि सामग्री के लिए पैसा देना होगा।
कब लागू हो पाएगा नियम:
कार्ड धारकों को गेहूं के 2 रुपये किलो और चावल के 3 रुपये किलो की दर से पैसा देना होगा. जुलाई से यह लागू किया गया था। यूपी में राशन वितरण दो महीने की देरी से चल रहा है। ऐसे में सितंबर से राशन के बदले भुगतान करना होगा।
जाने कितने लोगों पर पड़ेगा असर:
योगी सरकार ने कोविड महामारी के चलते शुरू की गई फ्री राशन योजना को पहले मार्च 2022 तक बढ़ाया था और उसके मार्च में सत्ता में वापसी के बाद इसे तीन महीने के लिए और बढ़ाया दिया गया था। अभी तो यूपी में राशन कार्ड वालो की संख्या 3.59 करोड़ है। दोनों प्रकार के राशनकार्ड पर कुल आश्रित 14.94 करोड़ हैं।
यह भी पढ़े: LPG Cylinder के दामों में हुई भारी गिरावट, जानिए नए रेट्स