दिल्लीदेशबिज़नेस

इंतजार हुआ खत्म! अगले हफ्ते से शुरू होगी इस रूट पर वंदे भारत की एक और नई ट्रैन

नई वंदे भारत को दिल्ली- जयपुर रूट पर चलाया जाने वाली है, रिपोर्ट्स द्वारा इसे मार्च 2023 के तीसरे हफ्ते में शुरू क‍िये जाने की संभावना है

देश में बहुत से लोग है जो ट्रैन से सफर करते है और इसीलिए भारतीय रेलवे की तरफ से यात्र‍ियों को द‍िन पर द‍िन नई सहूल‍ियतें दी जा रही है। ऐसे मे जब से वंदे भारत ट्रेनों का संचालन सरकार की तरफ से क‍िया जा रहा है तब से लोगों को सफर में कम समय लग रहा है।

वही प‍िछले द‍िनों खबर आई थी क‍ि सरकार द्वारा 2024 तक 67 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन करेगी और इस समय अलग-अलग रूट पर कुल 10 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन अभी तक क‍िया जा रहा है। अच्छी खबर ये है कि अब रेलवे 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को शुरू करने के ल‍िए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है।

बता दें कि उत्तर पश्‍च‍िम रेलवे की तरफ से इस जारी अधिसूचना के अनुसार, जल्द ही नई सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत को दिल्ली- जयपुर रूट पर चलाया जाने वाली है। रिपोर्ट्स द्वारा इसे मार्च 2023 के तीसरे हफ्ते में शुरू क‍िये जाने की संभावना है।

साथ ही उम्मीद ये भी कि जा रही है क‍ि इस ट्रेन को इस महीने कि 20 मार्च के बाद संचालित क‍िया जाने वाला है और द‍िल्‍ली और जयपुर के बीच इस वंदे भारत के चलने से बहुत से लोगों को यात्रा करने में बेहद कम समय लगेगा और इसके शुरू होने के बाद द‍िल्‍ली से देहरादून पहुंचने में मात्र 1 घंटा 45 मिनट का समय लगेगा।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button