
देश में बढ़ती महंगाई से जनता को महीने के पहले दिन बड़ी राहत मिली। 1 सितंबर को गैस सिलेंडर के दामों में गिरावट देखने को मिली। बता दें, एलपीजी सिलेंडर की कीमत में आज 100 रुपये की भारी गिरावट हुई है। हालांकि, सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर पर ही दामों में कटौती हुई है। जबकि 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर पुराने दामों पर ही मिलेगा।
बता दें, दिल्ली में 19 किलो वाले इंडेन कमर्शियल सिलिंडर के दाम 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये, चेन्नई में 96 रुपये की गिरावट हुई। कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में हुई कटौती का लाभ ज्यादातर देश में सबको मिलेगा।
कहां कितनी होंगी सिलेंडर की कीमत:
दिल्ली में आज महीने के पहले दिन से 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर का भाव 1976.50 की जगह 1885 रुपये होगी. वहीं, कोलकाता में सिलिंडर के दाम घटकर 1995.5 रुपये रह गई है. जबकि पहले यह 2095 रुपये थी। और मुंबई में कीमत सिर्फ 1844 रुपये रह गई है।
घरेलु सिलिंडर की कीमत में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ। अभी भी सिलिंडर उसी कीमत पर मिलेगी। दिल्ली में 1053 रुपये कीमत होगी, वहीं, कोलकाता में 1079, मुंबई में 1052, चेन्नई में 1068 सिर्फ इतने दामों में मिलेंगे।
यह भी पढ़े: Diesel Cars Ban: अक्टूबर से बंद हो रही है डीजल की ये गाड़ियां, जाने वजह