दिल्ली में होने वाली है प्रॉपर्टी टैक्स में भारी बढ़ोतरी, तैयारी में है MCD
अगर इस सिफारिश को लागू किया जाता है तो इससे पूरे शहर में प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ सकता है जिसमे रेजिडेंशियल कॉलोनीज भी शामिल होने वाली है

दिल्ली में महंगाई का दौर चल रहा है जहां अब आप इस शहर में प्रॉपर्टी लेने कि सोच रहे है तो आपको बहुत ज्यादा उसका टैक्स भी चुकाना होगा। इसी के चलते अब जल्द ही इस टैक्स में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है और वो जल्द लागू भो होने वाली है।
बता दें कि दिल्ली में अब प्रॉपर्टी टैक्स में बढ़ोतरी के कारण मकान मालिकों को ज्यादा टैक्स देना पढ़ सकता है। इसका यही कारण है कि पांचवीं म्युनिसिपल वैल्यूएशन कमेटी (MVC) ने प्रॉपर्टी की सालाना वैल्यू कैल्कुलेट करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले छह फैक्टर्स में बढ़ोतरी की सिफारिश की है और उसके बाद पूरी रिपोर्ट रिपोर्ट एमसीडी (MCD) को सौंप दी है।
इन सब के चलते अगर इस सिफारिश को लागू किया जाता है तो इससे पूरे शहर में प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ सकता है जिसमे रेजिडेंशियल कॉलोनीज भी शामिल होने वाली है। दरअसल, यह फैसला इसलिए लिया जा रहा है क्योकि छह फैक्टर्स में पिछले 18 साल से कोई बदलाव नहीं किया गया है। महंगाई को देखते हुए इनमें बढ़ोतरी करने की जरूरत है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रॉपर्टी की बेस यूनिट वैल्यू में 37% बढ़ोतरी का सुझाव है। बेस यूनिट एरिया वैल्यू की सिफारिश 2004 में पहली कमेटी ने की थी और उसके बाद से अब तक इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।
ये भी पढ़े: वाहन में लगी है ये चीज़े तो भरना पड़ेगा 10 हज़ार का चालान, जानिए नए नियम